दिल्ली में सीएम धामी की लोकसभा अध्यक्ष से भेंट, सांस्कृतिक उत्पाद किए भेंट..
उत्तराखंड: सीएम पुष्कर सिंह धामी अपने दिल्ली दौरे के तहत मंगलवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से शिष्टाचार भेंट के लिए पहुँचे। इस अवसर पर सीएम ने लोकसभा अध्यक्ष को उत्तराखंड के चारधाम का प्रसाद भेंट किया और देवभूमि की सांस्कृतिक महत्ता से उन्हें अवगत कराया। सीएम धामी ने भेंट के दौरान कहा कि चारधाम की पवित्र भूमि से जुड़ा यह प्रसाद उत्तराखंड की आध्यात्मिक परंपरा और श्रद्धा का प्रतीक है। साथ ही उन्होंने राज्य के स्थानीय उत्पाद, जो उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक और जैविक विरासत को दर्शाते हैं, उन्हें स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट किए। सीएम ने इस अवसर पर राज्य में चल रही विकास परियोजनाओं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की जानकारी भी साझा की।
सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड न केवल चारधाम जैसे पवित्र स्थलों का घर है, बल्कि यह राज्य प्राकृतिक सुंदरता, समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और आध्यात्मिक ऊर्जा का भी प्रतीक है। उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष को राज्य में चल रही प्रमुख विकास परियोजनाओं की जानकारी भी दी। सीएम ने कहा कि सरकार द्वारा धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने, सड़क संपर्क बेहतर बनाने, स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार और स्थानीय उत्पादों को वैश्विक पहचान दिलाने के लिए विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के सहयोग से राज्य में विकास की गति लगातार तेज हो रही है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने सीएम की पहल की सराहना की और उत्तराखंड की सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक पहचान को मजबूत बनाने के प्रयासों की प्रशंसा की।