सीएम धामी ने पीएम को दिया उत्तराखंड में बना ये खास तोहफा..

सीएम धामी ने पीएम को दिया उत्तराखंड में बना ये खास तोहफा..

 

 

 

उत्तराखंड: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के लिए शुक्रवार को देहरादून में थे। देहरादून स्थित इंदिरा गांधी वन अनुसंधान केंद्र एफआरआई में आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी ने इस समिट का उद्घाटन किया। इस दौरान सीएम धामी ने पीएम को एक खास उपहार दिया जिसे पीएम अपने साथ ले गए। ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में सीएम धामी ने पीएम मोदी को उत्तराखंड में बना एक खास तोहफा दिया। ये उपहार था तिमुर की लकड़ी से बना इत्र और परफ्यूम। बता दे कि उत्तराखंड सरकार ने विभागों से सुझाव मांगे थे कि पीएम को उपहार में दिया जा सकता है। इसी क्रम में देहरादून के सुगंध पादप क्रेंद में बनाए गए उत्पाद तिमुर के इत्र और उसका परफ्यूम पीएम को गिफ्ट देने के लिए सेलेक्ट किया गया। ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के दौरान जब सीएम धामी ने पीएम मोदी का स्वागत किया तो उन्हे उपहार में यही दिया गया। पीएम इसे अपने साथ ले गए।

तिमुर से बने उत्पादों के प्रति लोगों की रूचि बढ़ने की उम्मीद..

इस आयोजन के बाद अब तिमुर से बने इन उत्पादों के प्रति लोगों की रुचि बढ़ने की उम्मीद की जा रही है। उम्मीद ये भी है कि इसकी बिक्री में अब और इजाफा हो सकेगा और ग्लोबल स्तर पर इस प्रोडक्ट की पहचान स्थापित हो सकेगी। आपको बता दें कि तिमुर उत्तराखंड में बहुतायत में पाया जाता है। इसके पड़े गढ़वाल और कुमाऊं दोनों ही स्थानों पर पाए जाते हैं। हालांकि गढ़वाल और कुमाऊं में इन्हें अलग-अलग नामों से जाना जाता है लेकिन महत्व दोनों ही जगह एक समान है। तिमुर रूटेसी (Rutaceae) परिवार से है। इसका वैज्ञानिक नाम जेंथेजाइलम अरमेटम (Zanthoxylum Armatum) हैं। पहाड़ों में इसके पेड़ के लकड़ी को मंजन के लिए इस्तेमाल करते हैं। इसके पेड़ की छाल, फल और पत्ती सभी में औषधीय गुण पाए जाते हैं। कई दवाओं में भी इसके पेड़ के विभिन्न भागों का इस्तेमाल होता है। यही नहीं चीन, नेपाल, भूटान जैसे देशों में इसका औषधीय इस्तेमाल प्रचलित है।