माल्टा महोत्सव में सीएम धामी ने पत्नी संग की शिरकत, पारंपरिक खट्टाई का लिया स्वाद..

माल्टा महोत्सव में सीएम धामी ने पत्नी संग की शिरकत, पारंपरिक खट्टाई का लिया स्वाद..

 

 

उत्तराखंड: उत्तराखंड की पारंपरिक और पहाड़ी पहचान से जुड़े फल माल्टा को नई पहचान देने की दिशा में राज्य सरकार ने अहम पहल की है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ‘उत्तराखंड माल्टा महोत्सव’ में प्रतिभाग करते हुए घोषणा की कि प्रदेश में सेब मिशन की तर्ज पर अब माल्टा मिशन भी शुरू किया जाएगा। राजकीय उद्यान सर्किट हाउस, गढ़ी कैंट में आयोजित इस महोत्सव का शुभारंभ सीएम ने किया। उन्होंने कहा कि माल्टा पहाड़ की पारंपरिक फसल है, जिसे दशकों से पर्वतीय क्षेत्रों में प्राकृतिक और जैविक तरीके से उगाया जाता रहा है। इसकी व्यावसायिक संभावनाओं को बढ़ावा देकर किसानों की आय में वृद्धि की जा सकती है।

सीएम धामी ने कहा कि माल्टा उत्पादन, प्रसंस्करण और विपणन को एकीकृत रूप से विकसित करने के लिए सरकार ठोस रणनीति पर काम करेगी। इससे पहाड़ी किसानों को बेहतर बाजार, उचित मूल्य और रोजगार के नए अवसर मिल सकेंगे। इस अवसर पर सीएम धामी और प्रथम महिला गीता धामी ने माल्टा से बनी पारंपरिक खट्टाई का स्वाद भी चखा और स्थानीय उत्पादों की गुणवत्ता की सराहना की। महोत्सव में माल्टा आधारित उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसमें स्थानीय उत्पादकों और उद्यान विभाग की सक्रिय भागीदारी रही। सरकार का मानना है कि इस तरह के आयोजनों से न केवल पारंपरिक फसलों को प्रोत्साहन मिलेगा, बल्कि उत्तराखंड के स्थानीय उत्पादों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में भी मदद मिलेगी।