पूर्णागिरि मेले में स्वच्छता को मिलेगी नई दिशा, सीएम धामी ने 6 मोबाइल टॉयलेट वैन की सौगात दी..

पूर्णागिरि मेले में स्वच्छता को मिलेगी नई दिशा, सीएम धामी ने 6 मोबाइल टॉयलेट वैन की सौगात दी..

 

उत्तराखंड: सीएम पुष्कर सिंह धामी सोमवार शाम अपने विधानसभा क्षेत्र खटीमा पहुंचे। इस दौरान सीएम धामी का स्थानीय लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। मंगलवार सुबह उन्होंने अपने निजी आवास नगरा तराई में क्षेत्रवासियों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं। सीएम ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि लोगों की शिकायतों और समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जाए, ताकि जनता को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। इससे पहले सीएम धामी ने अपने आवास से रेकिट संस्था द्वारा पूर्णागिरि मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सीएसआर (कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी) मद में उपलब्ध कराए गए छह मोबाइल शौचालयों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि यह पहल समाज के प्रति जिम्मेदारी निभाने का उत्कृष्ट उदाहरण है और इससे मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को काफी राहत मिलेगी। सीएम ने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य विकास कार्यों के साथ-साथ स्वच्छता और जनसुविधा से जुड़े प्रयासों को भी प्राथमिकता देना है। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रयास तभी सफल होंगे जब समाज के हर वर्ग की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी।

सीएम धामी सोमवार शाम अपने गृह क्षेत्र खटीमा पहुंचे, जहां उन्होंने छठ महोत्सव में प्रतिभाग कर स्थानीय जनता के साथ पर्व की खुशियां साझा कीं। इसके बाद सीएम धामी ने नगरा तराई स्थित अपने निजी आवास में रात्रि विश्राम किया। मंगलवार सुबह सीएम ने अपने आवास पर क्षेत्रवासियों से मुलाकात की और जनता की समस्याओं को विस्तार से सुना। इसके साथ ही सीएम धामी ने लोहियाहेड स्थित सीएम कैंप कार्यालय में भी आमजन से भेंट की और लोगों की शिकायतों, सुझावों एवं विकास संबंधी मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जनसमस्याओं का तत्काल और प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित किया जाए, ताकि जनता को किसी प्रकार की परेशानी न हो। सीएम धामी ने कहा कि सरकार का संकल्प है कि राज्य के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों को जनसंपर्क मजबूत करने और जनता की शिकायतों पर संवेदनशील रवैया अपनाने के निर्देश भी दिए।

सीएम धामी ने मंगलवार सुबह अपने निजी आवास नगरा तराई से स्वच्छता और जनस्वास्थ्य को बढ़ावा देने की दिशा में एक सराहनीय पहल की शुरुआत की। सीएम धामी ने रेकिट संस्था और प्लान इंडिया की ओर से की गई कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) पहल के तहत तैयार किए गए 6 बायो मोबाइल शौचालय वैनों को हरी झंडी दिखाकर जनपद चंपावत के लिए रवाना किया। इस अवसर पर सीएम धामी ने कहा कि पूर्णागिरि मेला उत्तराखंड की आस्था का केंद्र है, जहां हर वर्ष लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं। ऐसे में श्रद्धालुओं की सुविधा और स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए यह पहल अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि सरकार जनसहभागिता और निजी संस्थाओं के सहयोग से ‘स्वच्छ उत्तराखंड स्वस्थ उत्तराखंड’ के लक्ष्य की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है। जानकारी के अनुसार, रेकिट संस्था ने जिला प्रशासन चंपावत को CSR फंड के तहत छह आधुनिक मोबाइल टॉयलेट वैन उपलब्ध कराई हैं। इनमें चार महिला व चार पुरुष शौचालयों के साथ-साथ दो चेंजिंग रूम भी शामिल हैं, जिससे श्रद्धालुओं, विशेष रूप से महिलाओं को सुविधा मिलेगी। सीएम ने इस पहल को स्वच्छता, महिला सम्मान और सार्वजनिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक प्रेरणादायक कदम बताया और कहा कि इस तरह की भागीदारी से ही उत्तराखंड को स्वच्छ और आधुनिक राज्य बनाया जा सकता है।