अब उत्तराखंड में प्रत्याशी कर सकेंगे ऑनलाइन नामांकन..

अब उत्तराखंड में प्रत्याशी कर सकेंगे ऑनलाइन नामांकन..

 

 

 

उत्तराखंड: लोकसभा चुनावों में प्रत्याशियों को ऑनलाइन नामांकन की सुविधा मिलेगी। मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनावों में हुए प्रयोग के बाद अब उत्तराखंड में भी निर्वाचन आयोग ने कई चुनावी प्रक्रियाएं ऑनलाइन कर दी हैं। इसके लिए निर्वाचन आयोग एनकोर साफ्टवेयर लेकर आया है। उत्तराखंड में ऑनलाइन नामांकन की सुविधा देहरादून के साथ ही टिहरी गढ़वाल और हरिद्वार लोकसभा में मिलेगी। आपको बता दें कि इसके लिए आयोग एनकोर साफ्टवेयर लेकर आया है। एनकोर यानी कि इनेबलिंग कम्युनिकेशंस ऑन रियल-टाइम एनवायरनमेंट से प्रत्याशी ऑनलाइन चुनावी नामांकन भर सकेंगे। इस से प्रत्याशी घर बैठे नामांकन कर सकते हैं। अब उन्हें नामांकन के लिए कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है। ऑनलाइन नामांकन के लिए जमा किए गए दस्तावेजों को सत्यापित कराने के लिए प्रत्याशी को किसी एक दिन प्रत्याशी को रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष उपस्थित होना होगा। हालांकि उम्मीदवार पुरानी व्यवस्था से भी नामांकन कर सकते हैं।