AKTU ने यूपीटीएसी काउंसलिंग के रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ाई, अब 15 जुलाई तक करें आवेदन..

AKTU ने यूपीटीएसी काउंसलिंग के रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ाई, अब 15 जुलाई तक करें आवेदन..

 

उत्तराखंड: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU) ने यूपीटीएसी काउंसलिंग 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख बढ़ा दी है। अब बीटेक में प्रवेश के इच्छुक छात्र 15 जुलाई 2025 तक आधिकारिक वेबसाइटhttp://uptac.admissions.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। यूपीटीएसी काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को मुख्य और विशेष दोनों राउंड के लिए ₹1,000 का पंजीकरण शुल्क देना होगा। आवेदन के बाद अभ्यर्थियों को अपने पसंदीदा कॉलेजों और पाठ्यक्रमों के लिए विकल्प भरने होंगे। इसके बाद सीट आवंटन की प्रक्रिया शुरू होगी, जिसमें चयनित उम्मीदवारों को दस्तावेज़ सत्यापन कराना होगा और फिर संबंधित संस्थान में प्रवेश की पुष्टि करनी होगी।

बीटेक में दाखिले के लिए आयोजित हो रही UPTAC 2025 काउंसलिंग इस बार कुल सात चरणों में संपन्न होगी। हर चरण में पंजीकरण, विकल्प भरना (चॉइस फिलिंग), सीट आवंटन, दस्तावेज़ सत्यापन और संबंधित संस्थान में रिपोर्टिंग जैसी महत्वपूर्ण प्रक्रियाएं शामिल होंगी। दूसरे चरण की बात करें तो चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया 18 और 19 जुलाई को आयोजित होगी। इसके बाद सीट आवंटन 21 जुलाई को किया जाएगा। उम्मीदवार 21 से 23 जुलाई के बीच फ्रीज या फ्लोट विकल्प का चयन कर सकेंगे। इसी समय सीमा में सीट कंफर्मेशन शुल्क जमा करने और सीट विड्रॉ करने की सुविधा भी उपलब्ध होगी। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे समयबद्ध तरीके से सभी चरणों को पूरा करें ताकि वांछित कॉलेज और ब्रांच में प्रवेश प्राप्त कर सकें।

सीट आवंटन और शुल्क विवरण

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU) द्वारा आयोजित UPTAC 2025 काउंसलिंग के पहले चरण की चॉइस फिलिंग की अंतिम तिथि 12 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है। इस राउंड में JEE Main स्कोर के आधार पर सीट आवंटन 14 जुलाई को किया जाएगा। उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे निर्धारित समय सीमा के भीतर अपने कॉलेज और कोर्स विकल्प भरें और दस्तावेज़ अपलोड की प्रक्रिया सावधानीपूर्वक पूरी करें। सीट आवंटन के बाद, सीट कन्फर्मेशन के लिए शुल्क भुगतान अनिवार्य होगा। सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए शुल्क ₹20,000 , जबकि एससी और एसटी वर्ग के लिए यह राशि ₹12,000 निर्धारित की गई है। यह शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा करना होगा। शुल्क न जमा करने पर आवंटित सीट स्वतः निरस्त हो सकती है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे UPTAC की आधिकारिक वेबसाइट http://uptac.admissions.nic.in पर जाकर अपडेट्स चेक करते रहें और सभी प्रक्रियाएं समय पर पूरी करें।