उत्तरकाशी- यमुनोत्री हाईवे का बनास सेक्शन बहाल, ओजरी में सड़क सुधार जारी..

उत्तरकाशी- यमुनोत्री हाईवे का बनास सेक्शन बहाल, ओजरी में सड़क सुधार जारी..

 

उत्तराखंड: लगातार हो रही बारिश और भूस्खलन के कारण बाधित हुए यमुनोत्री हाईवे को प्रशासन और बीआरओ (सीमा सड़क संगठन) की टीमों ने शनिवार को हनुमान चट्टी के पास बनास क्षेत्र में कड़ी मेहनत के बाद यातायात के लिए सुचारु कर दिया है। हाईवे को खोलने का कार्य युद्धस्तर पर जारी था, जिसमें मशीनों और मैनपावर के माध्यम से तेजी से मलबा हटाया गया। हालांकि, ओजरी के पास यमुनोत्री हाईवे का एक हिस्सा वाश आउट हो गया है, जहां सड़क बहकर पूरी तरह से टूट चुकी है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार यहां सुधार कार्य लगातार जारी है और जल्द ही यह हिस्सा भी बहाल कर दिया जाएगा। वहीं दूसरी ओर गंगोत्री हाईवे पूरी तरह खुला और यातायात के लिए सुचारु बना हुआ है। मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर जिला प्रशासन लगातार भूस्खलन संभावित क्षेत्रों की निगरानी कर रहा है और हाईवे पर यातायात को सुरक्षित बनाए रखने के प्रयास किए जा रहे हैं।

मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है। विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार, देहरादून, टिहरी गढ़वाल, रुद्रप्रयाग, चमोली, नैनीताल, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में तेज बारिश हो सकती है। वहीं राज्य के अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग ने संवेदनशील पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन और सड़क बाधा की भी आशंका जताई है। मौसम वैज्ञानिकों ने खासतौर पर यात्रियों और स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे पर्वतीय मार्गों पर यात्रा करते समय अत्यंत सतर्कता बरतें। चारधाम यात्रा और अन्य पर्वतीय यात्रा मार्गों पर प्रशासन ने भी अलर्ट जारी कर दिया है। प्रशासन ने स्थानीय प्रशासन, आपदा प्रबंधन विभाग और बीआरओ टीमों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं ताकि किसी भी स्थिति से तत्काल निपटा जा सके।