केदारनाथ हॉट सीट में खिला कमल, आशा नौटियाल ने कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत को दी शिकस्त..

केदारनाथ हॉट सीट में खिला कमल, आशा नौटियाल ने कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत को दी शिकस्त..

 

 

उत्तराखंड: हॉट सीट केदारनाथ में एक बार फिर से कमल खिला है। भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल ने कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत को हराकर यहां जीत दर्ज की है। जिसके बाद से बीजेपी में खुशी की लहर है। केदारनाथ में जीत के बाद मुख्यमंत्री आवास में जश्न का मौहाल है। केदारनाथ उपचुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं और केदारनाथ में बीजेपी ने बाजी मार ली है। भारतीय जनता पार्टी को बाबा केदार का आशीर्वाद मिला है। आशा नौटियाल ने कांग्रेस प्रत्‍याशी मनोज रावत को हराकर जीत दर्ज कर ली है। बता दें कि भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल को 23814 वोट‍ मिले हैं तो वहीं कांग्रेस प्रत्‍याशी मनोज रावत को 18191 वोट मिले हैं। आशा नौटियाल ने 5623 वोटों से जीत दर्ज की है।

केदारनाथ में जीत के बाद भाजपा में खुशी की लहर है इसके साथ ही सीएम आवास में जश्न का मौहाल है। भाजपा नेता सीएम को बधाई देने के लिए मुख्यमंत्री आवास पहुंच रहे हैं। केदारनाथ में जीत को लेकर सीएम ने समस्त केदारनाथवासियों और भाजपा परिवार के सभी सदस्यों को शुभकामनाएं दी है। सीएम ने कहा है कि ये जीत समस्त कार्यकर्ताओं की निष्ठा, अथक परिश्रम और जनता जनार्दन का भाजपा की नीतियों पर अपार विश्वास का प्रतीक है। सीएम ने कहा कि केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में देवतुल्य जनता द्वारा भारतीय जनता पार्टी को दिया गया जनादेश न केवल डबल इंजन सरकार के अभूतपूर्व विकास कार्यों पर जनता के अटूट विश्वास की मुहर है अपितु ये बाबा केदार की पावन भूमि पर झूठ और भ्रामक राजनीति करने वालों को करारा जवाब भी है।