देहरादून । आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं कैंट विधानसभा प्रत्याशी रविंद्र सिंह आनंद ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता जिस प्रकार से सीट बदलने का काम कर रहे है। बड़े बड़े इनके नेता विधायक मंत्री यहां तक कि इनके मुख्यमंत्री भी जिस प्रकार से सीट बदलने का काम कर रहे है इससे एक बात तो साफ है कि इनको चुनाव का डर सताने लगा है। आम आदमी पार्टी के सामने चुनाव में जाना कहीं न कहीं इनकी हार होने वाली है।
श्री आनंद ने कहा कि कहंी न कहंी इनके प्रत्याशी, इनके विधायक अपनी सीटों को न चुन कर दूसरी सीटें चुनाव कर रहे है क्योंकि इनको लगता है कि इनकी विधानसभा में इनकी इतनी खिलाफत है, इनकी विधानसभा में तो इन्होंने पांच सालों में कुछ काम नहीं किए है। दूसरी विधानसभा में जा कर ये झूठे वादे कर अब ये जनता को बरगलाने का काम करना चाहते है। रविंद्र आनंद ने कहा कि यहां इनको यह भी समझ लेना चाहिए कि आम आदमी पार्टी ने जिस तरह से घर घर जाकर जनता को जगाया है ऐसे में जो नेता जो दूसरी जगह जा कर चुनाव लड़ेंगे उनकी जमानत भी नहीं बचेगी । अब इनको हार का डर सता रहा है और इस प्रकार ये जो चीजे कर रहे है यह जनता के हित में भी नहीं है
हार के डर से सीट बदल कर कर चुनाव लड़ने को तैयार भाजपा के लोगः रविंद्र सिंह आनंद’
