भराड़ीसैंण विधानसभा को सस्ती और स्वच्छ बिजली, विस अध्यक्ष ने किया सोलर प्लांट का शुभारंभ..

भराड़ीसैंण विधानसभा को सस्ती और स्वच्छ बिजली, विस अध्यक्ष ने किया सोलर प्लांट का शुभारंभ..

 

 

उत्तराखंड: उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी भराड़ीसैंण में मंगलवार को विधानसभा परिसर में स्थापित 100 केवीए क्षमता वाले सोलर पावर प्लांट का वर्चुअल शुभारंभ विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने किया। इस परियोजना पर कुल 54.10 लाख रुपये की लागत आई है और इसे उत्तराखंड अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (UREDA) के माध्यम से नेट मीटरिंग आधारित प्रणाली के तहत स्थापित किया गया है। विस अध्यक्ष ने कहा कि इस संयंत्र से प्रतिमाह लगभग 12 हजार यूनिट हरित ऊर्जा का उत्पादन होगा। इससे न केवल स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि राज्य विद्युत ग्रिड पर दबाव भी कम होगा। सोलर प्लांट से प्रति यूनिट केवल छह रुपये की दर से बिजली मिलने के कारण विधानसभा को प्रतिमाह लगभग 72 हजार रुपये और वार्षिक 8.64 लाख रुपये की बचत होगी।

ऋतु खंडूड़ी ने कहा कि भराड़ीसैंण न केवल उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी है, बल्कि यह राज्य की लोकतांत्रिक चेतना और पहाड़ी संस्कृति का प्रतीक भी है। उन्होंने कहा कि अध्यक्ष बनने के बाद से उन्होंने विधानसभा परिसर के सर्वांगीण विकास के लिए कई महत्वपूर्ण और दूरदर्शी पहल की हैं। इनमें विधानसभा के डिजिटाइजेशन, महिला सुरक्षा कर्मियों के लिए आधुनिक हॉस्टल का निर्माण, मीडिया हॉस्टल का संचालन, अंतरराष्ट्रीय संसदीय अध्ययन, शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान का संचालन, और विधानसभा परिसर को आम जनता के लिए खोलने जैसी पहलें शामिल हैं। विस अध्यक्ष ने कहा कि यह सोलर प्लांट न केवल ऊर्जा बचत और स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन का उदाहरण है, बल्कि राज्य सरकार और विधानसभा के सतत विकास और पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक भी है। उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में और भी सरकारी परिसरों में अक्षय ऊर्जा आधारित परियोजनाओं को लागू किया जाएगा।