भजन लाल शर्मा बने राजस्थान के नए सीएम..
देश-विदेश: राजस्थान में इतंजार की घड़ियां खत्म हो गई है। बीजेपी ने राजस्थान के नए सीएम के रुप में (भजन लाल शर्मा) के नाम पर मुहर लगा दी है। अब राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा होंगे। आपको बता दें कि भजन लाल शर्मा राजस्थान में बीजेपी के प्रदेश महामंत्री है। इसी के साथ भजन लाल शर्मा सांगानेर से विधायक है। पहली बार वो विधायक बने हैं। वहीं अब बीजेपी ने उन्हें राजस्थान के नए मुख्यमंत्री के रुप में चुना है।
दिल्ली से आए पर्यवेक्षकों ने विधायक दल की बैठक के बाद भजन लाल शर्मा के नाम पर मुहर लगाई है। बता दें कि भाजपा आलाकमान ने राजनाथ सिंह, विनोद तावड़े और सरोज पांडेय को राजस्थान का पर्यवेक्षक बनाया था। तीनों नेता दोपहर तीन बजे जयपुर पहुंचे थे। जिसके बाद उन्होने विधायकों के साथ बैठक की। जिसके बाद राजस्थान में भजन लाल शर्मा को नए मुख्यमंत्री के लिए चुना गया है।
राजस्थान में बने दो डिप्टी सीएम
इसी के साथ राजस्थान में दो डिप्टी सीएम बनाए गए हैं। दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा को राजस्थान का डिप्टी सीएम बनाया गया है।
राजस्थान में ये होंगे स्पीकर
राजस्थान में वासुदेव देवनानी को स्पीकर बनाया गया है।