पिथौरागढ़ में बनेगा 11.55 किमी लंबा NH बाईपास, चार टनलों से आसान होगा सफर…

पिथौरागढ़ जिले के लिए बड़ी राहत की खबर है। टनकपुर–तवाघाट राष्ट्रीय राजमार्ग पर पिथौरागढ़ नगर क्षेत्र में 11.55 किमी लंबे एनएच बाईपास के निर्माण की प्रक्रिया तेज हो गई है। बाईपास को लेकर आयोजित जनसुनवाई में किसी बड़ी आपत्ति के सामने न आने से परियोजना का रास्ता लगभग साफ हो चुका है। हालांकि ग्रामीणों और पंचायत प्रतिनिधियों ने प्रस्तावित एलाइमेंट में कुछ आंशिक बदलाव की मांग की है।

यह प्रस्तावित बाईपास ऐंचोली से घुनसेरा गांव तक बनेगा, जिसमें कुल चार टनल निर्माण की योजना है।

  • पहली टनल (ऐंचोली–टकाड़ी): लगभग 909 मीटर
  • दूसरी टनल (चंडाक–पुनेड़ी): लगभग 949 मीटर
  • तीसरी टनल (चंडाक–पुनेड़ी): लगभग 695 मीटर
  • चौथी टनल (तड़ीगांव–घुनसेरा): लगभग 448 मीटर

बाईपास निर्माण के दायरे में ऐंचोली से घुनसेरा तक कई गांवों की भूमि और कुछ भवन भी प्रभावित होंगे। जनसुनवाई में अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि प्रभावित लोगों के लिए सभी नियमों के अनुसार उचित प्रक्रिया अपनाई जाएगी। परियोजना पूरा होने के बाद पिथौरागढ़ शहर में यातायात दबाव कम होगा और राष्ट्रीय राजमार्ग पर यात्रा अधिक सुगम व तेज हो जाएगी।