तीसरी बार राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त हुए अजीत डोभाल..
देश-विदेश: केंद्र की मोदी सरकार ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अजित डोभाल को तीसरी बार राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त (NSA) किया है। जिसे लेकर आदेश भी जारी हो गए हैं। जारी किए गए आदेश के अनुसार उनकी नियुक्ति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के साथ या अगले आदेश तक रहेगी। आपको बता दे कि अजित डोभाल प्रधानमंत्री मोदी की पिछली सरकार में भी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के पद की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। केंद्र सरकार ने ये फैसला राष्ट्रीय सुरक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान को देखते हुए लिया है। उनकी यह नियुक्ति पांच वर्षों के लिए होगी। इसके साथ ही केंद्र की मोदी सरकार ने डॉ पीके मिश्रा को प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव के रूप में नियुक्त किया है। बता दें पीके मिश्रा की नियुक्ति भी प्रधानमंत्री के कार्यकाल के साथ या फिर अगले आदेश तक जारी रहेगी।