देहरादून से अयोध्या के लिए जल्द शुरू होगी विमान सेवा..

देहरादून से अयोध्या के लिए जल्द शुरू होगी विमान सेवा..

 

 

उत्तराखंड: देहरादून से जल्द ही अयोध्या और बनारस और अमृतसर के लिए हवाई सेवा शुरू होगी। जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है। देश के तीन प्रमुख धार्मिक महत्व के शहर छह मार्च को उत्तराखंड से हवाई यातायात के जरिए जुड़ जाएंगे। जल्द ही फ्लाइट शेड्यूल भी जारी होने की उम्मीद है। आपको बता दे कि प्रदेश सरकार हवाई सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए एयर कनेक्टिविटी स्कीम लागू कर चुकी है। जिसके तहत नागरिक उड्डयन विभाग एयर कनेक्टिविटी स्कीम के तहत देहरादून से अयोध्या और अमृतसर के साथ ही कुमाऊं में पंतनगर से बनारस के लिए विमान सेवा शुरू करने जा रहा है। इसके लिए विभाग ने एलायंस एयर के साथ एमओयू किया है। इसके तहत राज्य सरकार विमानन कंपनी को संचालन में होने वाले नुकसान की भरपाई अलग-अलग वित्तीय मॉडल के जरिए करेगी।

वहीं बताया जा रहा है कि इस अनुबंध के जरिए कंपनी कॉस्ट माइनस रिवेन्यू मॉडल पर अमृतसर-देहरादून-अमृतसर और देहरादून-अयोध्या-देहरादून रूट्स पर सेवा संचालित करने जा रही है। वीजीएफ मॉडल के जरिए वाराणसी- पंतनगर-वाराणसी मार्ग पर सेवा दी जाएगी। बनारस पंतनगर सेवा को बाद में पिथौरागढ़ तक विस्तार दिए जाने की तैयारी है, ताकि आदि कैलाश तक लोगों की पहुंच बढ़ सके। इन सभी रूट पर एक तरफ का किराया पांच हजार रुपये से कम रहेगा। कंपनी 72 सीटर विमान से सेवा देगी।