भारतीय सेना में इन पदों पर भर्ती को लेकर बड़ा अपडेट..
उत्तराखंड: भारतीय सेना में अग्निवीर योजना के तहत वर्ष 2024-25 के लिए ज्वाइन इंडियन आर्मी वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो गया है। इसके लिए 22 मार्च तक सेना की वेबसाइट पर पंजीकरण करवाया जा सकता है। वेबसाइट पर पंजीकरण की प्रक्रिया 13 फरवरी से आरंभ हो चुकी है। जानकारी के अनुसार अग्निवीर के तहत जनरल, क्लर्क, तकनीकी, ट्रेडमैन (8वीं एवं 10वीं पास, महिला सैन्य पुलिस और रेगुलर कैडर भर्ती धर्मगुरु, नर्सिंग सहयोगी और हवलदार एससी के पदों पर भर्ती होगी। इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट http://www.joinindianarmy.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं।
सभी योग्य उम्मीदवारों को भारतीय सेना की विभागीय वेबसाइट पर पंजीकरण करना अनिवार्य है और उम्मीदवार की पात्रता तथा शर्तें वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। उम्मीदवारों की सुविधा के लिए वेबसाइट में वीडियो लिंक हैं, जिन्हें उम्मीदवार बदली हुई प्रक्रिया पंजीकरण कैसे करें और ऑनलाइन परीक्षा में कैसे उपस्थित हों, को समझने के लिए देख सकते हैं। यह पंजीकरण अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर ऑफिस असिस्टैंट/स्टोर कीपर टैक्निकल, अग्निवीर ट्रेड्समैन, अग्निवीर टैक्निकल के उम्मीदवारों को टाइपिंग टैस्ट भी देना अनिवार्य होगा।
गौरतलब है कि अग्निवीर क्लर्क के पद का नाम बदल कर आफिस असिस्टेंट कर दिया है। आपको बता दें उम्मीदवार को आवेदन फार्म बड़ी ही सावधानी से भरना होगा क्योंकि एक बार फार्म में डिटेल भरकर सबमिट कर दी उसके बाद उसे ही फाइनल माना जाएगा। पहले सेना में भर्ती के लिए लिखित परीक्षा नहीं ली जाती थी, लेकिन अब लिखित परीक्षा देने जरुरी है। परीक्षा सीबीटी मोड में ली जाएगी जिसका आयोजन अप्रैल महीने में किया जाएगा। इसमें जो उम्मीदवार पास होंगे, उनका फिजिकल और मेडिकल टेस्ट होगा। भर्ती के लिए 550 रुपए आवेदन फीस+जीएसटी देना होगा। बताया जा रहा है कि उम्मीदवार आवेदन करते समय अपनी पसंद का केंद्र चुन सकते हैं, जोकि उपलब्धता के आधार पर आबंटित होगा। ऑनलाइन परीक्षा 22 अप्रैल से विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। उन्होंने सेना भर्ती में भाग लेने के सभी इच्छुक उम्मीदवारों से आग्रह किया कि वह अपना पंजीकरण करवाने से पहले सेना की वेबसाइट पर भर्ती के लिए पात्रता व अन्य शर्तों का अवलोकन अवश्य करें।
अग्निवीर जनरल ड्यूटी पद के लिए 10वीं में कम से कम 45 प्रतिशत अंक, अग्निवीर टेक्निकल पद के लिए 12वीं (अंग्रेजी, मैथमैटिक, फिजिक्स व केमिस्ट्री) कम से कम 50 प्रतिशत अंक, अग्निवीर स्टोरकीपर/क्लर्क के पदों के लिए 12वीं में कम से कम 60 प्रतिशत अंक, ट्रेडमैन पदों के लिए 10वीं/8वीं पास होना जरुरी है। भर्ती के लिए परीक्ष 100 नंबरो की होगा। इसमें जनरल नॉलेज, जनरल साइंस, मैथ्स, लॉजिकल रीजनिंग से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे। पास होने के लिए कम से कम 35 नंबर होने जरूरी है। लेकिन चुनाव मेरिट के हिसाब से ही होगा।आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को फिजिकल फिटनेस टेस्ट के लिए चुना जाएगा। इसके लिए विभिन्न राज्यों में रैलिया भी आयोजित की जाएगी। जालंधर कैंट में भी अग्निवीरों की भर्ती के लिए रैली होगी।