लिव इन में रह रही महिला पर केरोसिन डालकर जलाने का आरोप, मुकदमा दर्ज

रुद्रपुर। रुद्रपुर में एक युवक पर लिव इन में रह रही महिला पर केरोसिन डालकर जलाने का आरोप लगा है। गंभीर रूप से झुलसी महिला का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पीड़िता के पिता ने ट्रांजिट कैंप थाने में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
आदर्श इंदिरा बंगाली कॉलोनी निवासी शंकर चक्रवर्ती ने पुलिस को सौंपी तहरीर में बताया कि उसकी बेटी दीपा मुखर्जी का विवाह 12 वर्ष पहले दिनेशपुर निवासी नितिन मुखर्जी के साथ हुआ था। शंकर का कहना है कि करीब एक साल पहले दीपा अपने पति से अलग होकर ट्रांजिट कैंप के किराए के मकान में संजय शाह के साथ रहने लगी थी।
आरोप है कि 22 नवंबर को संजय ने दीपा पर केरोसिन डालकर आग लगा दी। दीपा का शहर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। शंकर को घटना के बारे में बृहस्पतिवार को पता चला तो वह दीपा को देखने के लिए अस्पताल पहुंचे जहां दीपा ने उनको पूरी घटना बताई। इस तहरीर के आधार पर ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस ने संजय के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।