चुनाव ड्यूटी कर्मियों को बड़ी सौगात, पहली बार ERO-AERO के लिए तय हुआ मानदेय..

चुनाव ड्यूटी कर्मियों को बड़ी सौगात, पहली बार ERO-AERO के लिए तय हुआ मानदेय..

 

उत्तराखंड: भारत निर्वाचन आयोग ने चुनाव व्यवस्था से जुड़े कार्मिकों को राहत देते हुए उनका वार्षिक पारिश्रमिक और प्रोत्साहन राशि दोगुनी कर दी है। आयोग के इस ऐतिहासिक फैसले से बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) और मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य से जुड़े कर्मचारियों को सीधा लाभ मिलेगा। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आदेश के अनुसार बीएलओ को अब 6,000 रुपये की जगह 12,000 रुपये वार्षिक पारिश्रमिक मिलेगा। वहीं बीएलओ पर्यवेक्षकों को 12,000 रुपये से बढ़ाकर 18,000 रुपये प्रति वर्ष दिया जाएगा। मतदाता सूची पुनरीक्षण के दौरान दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि भी अब 1,000 रुपये से बढ़ाकर 2,000 रुपये कर दी गई है। इसके साथ ही निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (ERO) के रूप में कार्यरत उप-जिला मजिस्ट्रेट (SDM) को 30,000 रुपये और सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (AERO) के रूप में कार्यरत तहसीलदार स्तर के अधिकारियों को 25,000 रुपये का वार्षिक मानदेय मिलेगा। चुनाव आयोग के इस कदम से मतदाता सूची से जुड़ी प्रक्रियाओं में कार्यरत कार्मिकों की जिम्मेदारियों को सम्मान मिला है और इससे उन्हें कार्य में और अधिक प्रेरणा मिलेगी। आयोग का यह फैसला चुनाव प्रणाली को और अधिक सुदृढ़ और प्रभावी बनाने की दिशा में अहम माना जा रहा है।

भारत निर्वाचन आयोग ने चुनाव प्रक्रिया में अहम भूमिका निभाने वाले कार्मिकों के लिए एक ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए उनके मानदेय में उल्लेखनीय बढ़ोतरी की है। खास बात यह है कि यह पहली बार है जब निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (ERO) और सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (AERO) के लिए वार्षिक मानदेय निर्धारित किया गया है। इसके साथ ही आयोग ने बूथ लेवल ऑफिसर्स (BLOs) को दी जाने वाली वार्षिक राशि 6,000 रुपये से बढ़ाकर 12,000 रुपये और BLO पर्यवेक्षकों को मिलने वाली राशि 12,000 से बढ़ाकर 18,000 रुपये कर दी है। मतदाता सूची पुनरीक्षण में प्रोत्साहन राशि को भी 1,000 रुपये से बढ़ाकर 2,000 रुपये कर दिया गया है। गौरतलब है कि आयोग पहले ही बिहार से शुरू हो रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान के तहत बीएलओ को 6,000 रुपये की अतिरिक्त विशेष प्रोत्साहन राशि देने की मंजूरी दे चुका है। चुनाव आयोग का यह फैसला उन हजारों चुनाव कर्मियों की मेहनत और समर्पण को सम्मान देने की दिशा में एक सराहनीय कदम है, जो सटीक मतदाता सूची तैयार करने, मतदाताओं की सहायता करने और निर्वाचन प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए जमीनी स्तर पर अथक परिश्रम करते हैं।

बता दें उत्तराखंड में वर्तमान में लगभग 13 हजार बीएलओ (BLO) कार्यरत हैं। वहीं, ERO के रूप में लगभग 70 उपजिला मजिस्ट्रेट नियुक्त हैं, जो मतदाता सूची की तैयारी और निर्वाचन प्रक्रिया को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। चुनाव आयोग के इस निर्णय से न केवल जमीनी स्तर पर काम कर रहे कर्मचारियों का उत्साह बढ़ेगा, बल्कि मतदाता सूची की गुणवत्ता और चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता को भी मजबूती मिलेगी। आयोग की यह पहल चुनाव कर्मियों के योगदान को औपचारिक रूप से मान्यता देने और उन्हें प्रोत्साहित करने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।