जनता से कट चुकी कांग्रेस अब मीडिया से भी कर रही किनाराः भट्ट

xदेहरादून । भाजपा ने कांग्रेस का अंतर्कलह को लेकर पार्टी संगठन के फरमान पर चुटकी लेते हुए कहा कि कांग्रेस पहले ही जनता से कट चुकी है और अब मीडिया से भी किनारा करने की बात कर रही है। भाजपा प्रदेश महेंद्र भट्ट ने कहा कि कांग्रेस की हकीकत तो पहले ही कई बार सामने आ चुकी है, लेकिन अब कांग्रेस का असली चेहरा भी उजागर हो गया है। पार्टी गुटबाजी मे डूबी है और उसे जन सरोकारों और रचनात्मक विपक्ष की भूमिका से कोई लेना देना नही है। उन्होंने कहा कि सच्चाई यह है कि कांग्रेसी दुष्प्रचार के लिए मीडिया मे आती रही है और जब उसके चेहरे से नकाब हटने की बात सामने आई तो वह इससे किनारा करने की बात कर रही है।
आज कांग्रेस की स्थिति यह है कि जो जितने आरोप लगाए और दुष्प्रचार करे वह अपने हाईकमान की नजरों मे बेहतर है। यह भी स्पष्ट है कि कांग्रेस नेता आपसी गुटबाजी के चलते जन मुद्दों को तरजीह नही दे पाए और विरोध की राजनीति को ही जन अपेक्षा मान बैठे है। सरकार के जन कल्याणकारी फैसलों के खिलाफ लगातार दुष्प्रचार और जब कांग्रेस के आंतरिक लोकतंत्र के खिलाफ आवाज उठी तो पार्टी असहज की स्थिति मे आ गयी।
भट्ट ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष के बयान से साफ हो गया है कि पार्टी अपनी खराब छवि और पार्टी नेताओं के गलतबयानी से हार गयी, जबकि वह इसके लिए भाजपा पर कई आरोप लगाती रही है। खुद अध्यक्ष कह रहे हैं कि उनके नेता मीडिया मे बने रहने के लिए बयानबाजी कर रहे है। साफ है की जिस तरह का बीज बोयेंगे तो उसी तरह की फसल तो काटनी ही होगी। भट्ट ने नसीहत देते हुए कहा कि बेहतर होता कि विपक्ष जन मुद्दों की आवाज बनती और जिस उद्देश्य से जनता ने उन्हे प्रतिनिधित्व सौंपा उस पर खरा उतरती। राज्य के विकास मे विपक्ष का भी अहम भूमिका होनी चाहिए, लेकिन कांग्रेस गुटबाजी से बाहर नही निकल पा रही है।