देहरादून । महाकाल के भक्त सामाजिक संस्था द्वारा 12वाँ रक्तदान शिविर स्व. सुरेश चंद जैन (पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय जैन मिलन) परिवार के सहयोग से र्साइं मंदिर तिलक रोड में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल एवं त्रिशला ग्रुप के वीरेश् जैन, लोकेश जैन, गौरव जैन द्वारा दीप प्रज्वलन कर शिविर का उद्घाटन किया गया। अपने संबोधन में मंत्री सुबोध उनियाल ने संस्था के कार्यांे की प्रशंसा करते हुए कहा कि समाज में ऐसे युवाआंे को आगे आकर सेवा भाव दर्शाना चाहिए और प्रेरणा लेनी चाहिए। साथ ही आहवान किया कि रक्तदान अवश्य करें। स्व. जैन को याद करते हुए सामाजिक कार्यों में उनके योगदान की प्रशंसा की। शिविर में विशिष्ट अतिथि देहरादून के महापौर सुनील उनियाल गामा ने भी रक्तदान करने आए महिलाओ एवं पुरुषों, युवाआंे का उत्साहवर्धन किया। संस्था को 12वाँ रक्तदान शिविर लगाने पर बधाई दी। शिविर में 91 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। शिविर में मुख्य रूप से संस्था के संरक्षक केएम अग्रवाल, अध्यक्ष अंकुर जैन, कार्यकारी अध्यक्ष दीपक जेठी, गुरप्रीत सिंह चन्नी, वीर हेल्प हैनड़ गीता साहनी, प्रशांत कुमार जैन, अंकुर मल्होत्रा, साईं मंदिर से शरत नागलिया, पृथ्वीनाथ सेवा दल से संजय गर्ग, नावेंदृ चैहान,सचिन जैन, मधु सचिन जैन जीतू खत्री, संजय मित्तल, डॉ नितिन अग्रवाल, कार्तिक बंसल, रिषभ माटा विनीत नागपाल,हीना जेठी, एवम हमारे सहयोगी डॉक्टर की टीम से अमित चंद्रा,मोहित चावला प्रीती राजेश कुकरेती किरण भंडारी कविता राणा प्रतिभा सती आशीष सैनी अभिषेक राणा इंद्रेश हॉस्पिटल से साथ रहे।
Related Posts

केदारनाथ यात्रा में एलएसडी ड्रग्स के साथ युवक गिरफ्तार, पुलिस ने सख्ती बढ़ाई..
केदारनाथ यात्रा में एलएसडी ड्रग्स के साथ युवक गिरफ्तार, पुलिस ने सख्ती बढ़ाई.. उत्तराखंड: देवभूमि की पवित्र…

उत्तरकाशी- यमुनोत्री हाईवे का बनास सेक्शन बहाल, ओजरी में सड़क सुधार जारी..
उत्तरकाशी- यमुनोत्री हाईवे का बनास सेक्शन बहाल, ओजरी में सड़क सुधार जारी.. उत्तराखंड: लगातार हो रही बारिश और भूस्खलन…

सीएम धामी से मिले बीकेटीसी अध्यक्ष, बद्री-केदार यात्रा व्यवस्थाओं पर हुई चर्चा..
सीएम धामी से मिले बीकेटीसी अध्यक्ष, बद्री-केदार यात्रा व्यवस्थाओं पर हुई चर्चा.. उत्तराखंड: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह…