कुमाऊं को बड़ी राहत, देहरादून-टनकपुर ट्रेन के फेरे बढ़ाने पर रेल मंत्री की सहमति..

कुमाऊं को बड़ी राहत, देहरादून-टनकपुर ट्रेन के फेरे बढ़ाने पर रेल मंत्री की सहमति..

 

उत्तराखंड: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को नई दिल्ली में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से शिष्टाचार भेंट कर उत्तराखंड में रेल नेटवर्क के विस्तार और यात्री सुविधाओं को लेकर विस्तृत चर्चा की। इस दौरान राज्य की धार्मिक, पर्यटन और सामरिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए कई अहम प्रस्तावों पर सहमति बनी, जिससे आने वाले समय में प्रदेश की रेल सेवाओं को नई दिशा मिलने की उम्मीद है। सीएम के आग्रह पर केंद्रीय रेल मंत्री ने देहरादून और हरिद्वार रेलवे स्टेशनों को आदर्श रेलवे स्टेशन के रूप में विकसित करने की घोषणा की। इन स्टेशनों पर आधुनिक यात्री सुविधाएं, बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर और सुव्यवस्थित संचालन सुनिश्चित किया जाएगा। वहीं ऋषिकेश के पुराने रेलवे स्टेशन को पूरी तरह बंद करने और सभी ट्रेनों का संचालन योग नगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से ही किए जाने पर भी सहमति बनी। सीएम ने यह भी अनुरोध किया कि पुराने रेलवे स्टेशन की भूमि के सभी अधिकार राज्य सरकार को हस्तांतरित किए जाएं। रेल मंत्री ने इस पर सैद्धांतिक सहमति जताते हुए कहा कि योग नगरी स्टेशन के सुव्यवस्थित संचालन के लिए यदि अतिरिक्त भूमि की आवश्यकता होगी तो राज्य सरकार के सहयोग से समाधान निकाला जाएगा।

बैठक में देहरादून-टनकपुर साप्ताहिक ट्रेन को सप्ताह में तीन दिन संचालित करने का मुद्दा भी उठाया गया। सीएम के अनुरोध पर रेल मंत्री ने इस प्रस्ताव को मंजूरी देने पर सहमति जताई, जिससे कुमाऊं क्षेत्र के यात्रियों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। इसके साथ ही हरिद्वार-देहरादून रेल लाइन के दोहरीकरण कार्य को लेकर भी चर्चा हुई। सीएम ने इस परियोजना का पूरा व्ययभार केंद्र सरकार द्वारा वहन करने का अनुरोध किया, जिस पर रेल मंत्री ने तकनीकी और वित्तीय परीक्षण के बाद निर्णय लेने की बात कही।

टनकपुर-बागेश्वर रेल परियोजना को लेकर भी सीएम ने महत्वपूर्ण सुझाव दिए। उन्होंने इस रेल लाइन से अल्मोड़ा और सोमेश्वर क्षेत्रों को जोड़ने की संभावनाओं पर विचार करने और पर्वतीय क्षेत्र को देखते हुए टनल के साथ-साथ सड़क सुविधा का प्रावधान करने का अनुरोध किया। सीएम ने कहा कि इससे पहाड़ी जिलों में आवागमन, पर्यटन और आर्थिक गतिविधियों को बड़ा बढ़ावा मिलेगा। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड धार्मिक और पर्यटन की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण राज्य है और बेहतर रेल कनेक्टिविटी से न केवल श्रद्धालुओं और पर्यटकों को सुविधा मिलेगी, बल्कि राज्य के समग्र विकास को भी गति मिलेगी। बैठक के दौरान केंद्रीय रेल मंत्री ने राज्य की आवश्यकताओं को गंभीरता से सुनते हुए भरोसा दिलाया कि उत्तराखंड में रेल सेवाओं को मजबूत करने के लिए केंद्र सरकार हरसंभव सहयोग करेगी। इस मुलाकात को उत्तराखंड के रेल इंफ्रास्ट्रक्चर के लिहाज से अहम माना जा रहा है, क्योंकि इससे आने वाले वर्षों में राज्य को आधुनिक, सुगम और व्यापक रेल नेटवर्क मिलने की दिशा में ठोस पहल होती दिखाई दे रही है।