टिहरी में भालू का हमला, घास काटने गए व्यक्ति के सिर में गंभीर चोट, अस्पताल में भर्ती..
उत्तराखंड: टिहरी जनपद में जंगली भालुओं के हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला सरुणा केमर गांव से सामने आया है, जहां जंगल में घास काटने गए एक ग्रामीण पर भालू ने अचानक हमला कर दिया। इस घटना में व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार सरुणा केमर गांव निवासी टीकाराम जोशी रोजमर्रा की तरह जंगल में घास लेने गए थे। इसी दौरान झाड़ियों से निकले भालू ने उन पर हमला कर दिया। हमले में टीकाराम जोशी के सिर पर गंभीर चोट आई, जिससे वे मौके पर ही गिर पड़े।
घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और घायल को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों के अनुसार घायल की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है, लेकिन सिर में गंभीर चोट के कारण उन्हें निगरानी में रखा गया है। लगातार हो रहे भालू हमलों से क्षेत्र के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। लोगों का कहना है कि जंगल से सटे गांवों में जंगली जानवरों की आवाजाही बढ़ गई है, जिससे जान-माल का खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों ने वन विभाग से गश्त बढ़ाने और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है। वन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि क्षेत्र में भालू की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है और लोगों को जंगल में अकेले न जाने की सलाह दी गई है। साथ ही ग्रामीणों को सतर्क रहने और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत विभाग को सूचना देने को कहा गया है।
