पोखरी क्षेत्र में भालू पकड़ा गया, वन विभाग की कार्रवाई से ग्रामीणों को राहत..

पोखरी क्षेत्र में भालू पकड़ा गया, वन विभाग की कार्रवाई से ग्रामीणों को राहत..

 

 

उत्तराखंड: चमोली जनपद में भालू के बढ़ते हमलों और दहशत के बीच वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। पोखरी विकासखंड के भिकोना गांव के पास वन विभाग की टीम ने एक छह वर्षीय मादा भालू को ट्रेंकुलाइज कर सुरक्षित रूप से पिंजरे में बंद कर लिया। इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली है। बताया जा रहा है कि प्रमुख वन संरक्षक रंजन कुमार मिश्रा के निर्देश पर देहरादून चिड़ियाघर की तीन सदस्यीय विशेषज्ञ टीम को भालू प्रभावित क्षेत्रों में तैनात किया गया था। यह टीम लगातार भालू की गतिविधियों पर नजर रख रही थी। इसी अभियान के तहत शुक्रवार देर रात करीब दो बजे भालू को सफलतापूर्वक ट्रेंकुलाइज किया गया।

वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार भालू को पकड़ने की कार्रवाई पूरी तरह से सुरक्षित और नियमानुसार की गई। भालू को पिंजरे में बंद करने के बाद उसे वन विभाग की निगरानी में रखा गया है। आगे की कार्रवाई भालू के स्वास्थ्य परीक्षण और विशेषज्ञों की रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी। गौरतलब है कि पोखरी क्षेत्र में बीते कुछ दिनों से भालू की गतिविधियों के कारण ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ था। कई घटनाओं के बाद लोगों ने वन विभाग से त्वरित कार्रवाई की मांग की थी। वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे जंगल और वन क्षेत्रों में सतर्कता बरतें तथा किसी भी संदिग्ध वन्यजीव गतिविधि की तुरंत सूचना विभाग को दें। विभाग का कहना है कि क्षेत्र में मानव-वन्यजीव संघर्ष को रोकने के लिए निगरानी और गश्त लगातार जारी रहेगी।