धामी सरकार का बड़ा अभियान, गाँव-गाँव तक योजनाएँ पहुँचाने ‘प्रशासन गाँव की ओर..
उत्तराखंड: उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास में “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश में प्रस्तावित 45 दिवसीय “प्रशासन गाँव की ओर अभियान” को प्रभावी ढंग से संचालित करते हुए केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जाए। सीएम ने जानकारी दी कि 17 दिसंबर 2025 से आगामी 45 दिनों तक प्रदेश की सभी न्याय पंचायतों में चरणबद्ध रूप से बहुद्देशीय शिविर आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों के माध्यम से आमजन की समस्याओं का मौके पर समाधान किया जाएगा और पात्र लाभार्थियों को विभिन्न सरकारी योजनाओं से जोड़ा जाएगा।
उन्होंने कहा कि बड़ी न्याय पंचायतों में आवश्यकता के अनुसार एक से अधिक शिविर आयोजित किए जाएंगे, ताकि अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिल सके। सीएम ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि शिविरों से पूर्व व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाए और ग्रामीणों को 3 से 4 दिन पहले सूचना दी जाए। शिविरों के आयोजन के बाद संबंधित अधिकारी आसपास के गांवों का भ्रमण करें और पात्र लोगों से आवेदन भरवाएं, जिससे कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित न रह जाए।उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार का उद्देश्य प्रशासन को जनता के द्वार तक ले जाना है, ताकि समस्याओं का त्वरित समाधान हो और योजनाओं का लाभ सीधे आम लोगों तक पहुंचे।
सीएम ने कहा कि प्रत्येक सप्ताह आयोजित किसी एक शिविर में जिलाधिकारी की उपस्थिति अनिवार्य होगी, जबकि अन्य शिविरों में वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे। सभी विभागों के अधिकारी शिविरों में उपस्थित रहकर जनसमस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने जनप्रतिनिधियों और संगठन की सक्रिय भागीदारी पर जोर देते हुए कहा कि योजनाओं के प्रचार-प्रसार और लाभार्थियों की संतुष्टि सरकार की प्राथमिकता है। शिविरों की नियमित मॉनिटरिंग मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा की जाएगी। बैठक में विधायक भरत सिंह चौधरी, सुरेश गड़िया, प्रमुख सचिव आर.के. सुधांशु, सचिव विनोद कुमार सुमन, अपर सचिव बंशीधर तिवारी सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।
