उत्तराखंड में रिवर्स पलायन में दर्ज हुई 44% वृद्धि- सीएम धामी..

उत्तराखंड में रिवर्स पलायन में दर्ज हुई 44% वृद्धि- सीएम धामी..

 

 

उत्तराखंड: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बृहस्पतिवार को नैनीताल जिले के भीमताल क्षेत्र में करोड़ों की विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। सीएम धामी ने कहा कि भीमताल के समग्र विकास को लेकर सरकार लगातार प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। इसी कड़ी में आज क्षेत्र को सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और खेल सुविधाओं से जुड़ी 112 करोड़ रुपये से अधिक की 17 महत्वपूर्ण परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में आधारभूत ढांचे को मजबूत करने के लिए यह योजनाएं मील का पत्थर साबित होंगी। इनमें सड़क सुधार, विद्यालयों का सुदृढ़ीकरण, चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार, खेल अधोसंरचना निर्माण से लेकर गौशाला के लोकार्पण तक कई महत्वपूर्ण परियोजनाएं शामिल हैं। जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम ने विपक्ष पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकारों ने वर्षों तक उत्तराखंड के विकास को रोककर रखा, जबकि आज डबल इंजन की सरकार तेजी से काम कर रही है और विकास कार्यों को धरातल पर उतार रही है।कहा कि सरकार का उद्देश्य अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक विकास की रोशनी पहुंचाना है और इसी सोच के साथ योजनाओं को जमीन पर उतारा जा रहा है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि भीमताल सहित पूरे नैनीताल जिले को आधुनिक सुविधाओं से लैस करने का कार्य लगातार जारी रहेगा।

सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड विकास और समृद्धि के नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। सरकार का उद्देश्य है कि सुदूर पर्वतीय क्षेत्रों तक आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर और मूलभूत सुविधाएं पहुंचें। उन्होंने बताया कि देवभूमि उत्तराखंड को विश्व की आध्यात्मिक राजधानी बनाने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इसके तहत चारधाम की तर्ज पर मानसखंड क्षेत्र के पौराणिक मंदिरों का पुनरुत्थान किया जा रहा है। भीमताल में मिनी स्टेडियमों का निर्माण, लंबित पार्किंग परियोजना का पूरा होना, नया रोडवेज बस स्टेशन और अग्निशमन केंद्र स्थापित किए जाने की भी घोषणा की गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि पहाड़ों से पलायन रोकने और स्थानीय आर्थिकी को सशक्त बनाने के लिए निरंतर काम किया जा रहा है। राज्य में मातृशक्ति द्वारा तैयार किए जा रहे उत्पादों ने विश्व स्तर पर अलग पहचान बनाई है। सीएम धामी ने कहा कि रिवर्स पलायन में 44 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जिसका मतलब है कि लोग अपने घरों और गांवों की ओर लौट रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि विकास का लाभ सीधे लोगों तक पहुंचे और उत्तराखंड को हर क्षेत्र में प्रगति की दिशा में अग्रसर किया जाए।