रजत जयंती उत्सव को यादगार बनाने में जुटी प्रदेश सरकार, तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगे अधिकारी..
उत्तराखंड: राज्य स्थापना दिवस का इस बार का उत्सव बेहद खास होने जा रहा है। 9 नवंबर को उत्तराखंड अपने 25 वर्ष पूरे कर रहा है और इस अवसर पर प्रदेश भर में रजत जयंती समारोह धूमधाम से मनाया जाएगा। राजधानी देहरादून के एफआरआई मैदान में आयोजित होने जा रहे मुख्य समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे और राज्य को करोड़ों रुपये की विकास योजनाओं की सौगात देंगे। जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी इस दौरान लगभग 10 हजार करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इसके लिए प्रदेश सरकार और विभिन्न विभागों की ओर से व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। नियोजन विभाग द्वारा उन योजनाओं की स्क्रीनिंग की जा रही है जो धरातल पर पूर्ण हो चुकी हैं या उद्घाटन के लिए तैयार हैं। सूत्रों के मुताबिक इन योजनाओं में बुनियादी ढांचा, शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन, सड़क और ऊर्जा क्षेत्र से जुड़े बड़े प्रोजेक्ट शामिल हैं। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी राज्य को विकास की नई सौगात देते हुए कई नई योजनाओं की भी घोषणा कर सकते हैं।
सचिव मुख्यमंत्री एवं गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने कहा कि रजत जयंती उत्सव को ऐतिहासिक और यादगार बनाने के लिए प्रशासन पूरी तरह जुटा हुआ है। उन्होंने कहा, “रजत जयंती समारोह की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। अब इन्हें अंतिम रूप दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिन योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे, उनकी तैयारी नियोजन विभाग बारीकी से कर रहा है। एफआरआई मैदान में होने वाला यह समारोह उत्तराखंड की अब तक की उपलब्धियों और विकास यात्रा को प्रदर्शित करेगा। इस अवसर पर प्रदेश की संस्कृति, परंपरा और तकनीकी प्रगति की झलक भी देखने को मिलेगी। राज्य सरकार इस आयोजन को ‘विकास और संकल्प का पर्व’ के रूप में मनाने जा रही है, जो उत्तराखंड के आने वाले स्वर्णिम 25 वर्षों की दिशा तय करेगा।
