देहरादून में उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती पर मैराथन का भव्य आयोजन, 700 धावकों ने लिया हिस्सा..
उत्तराखंड: देहरादून में उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती के उपलक्ष्य में आज जिला प्रशासन द्वारा भव्य दून मैराथन का आयोजन किया गया। जिला मजिस्ट्रेट सविन बंसल ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन को रवाना किया। आठ किलोमीटर लंबी यह मैराथन पवेलियन ग्राउंड से प्रारंभ होकर कनक चौक एस्ले हॉल, बहल चौक, दिलाराम चौक, ब्रह्मकमल चौक एनआईवीएच होते हुए वापस पवेलियन ग्राउंड में समाप्त हुई। इस आयोजन में करीब 700 प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। शहरवासियों और युवाओं में सुबह से ही जोश और उमंग देखने को मिली। प्रतिभागियों ने “ऊर्जावान उत्तराखंड” और “स्वस्थ समाज” का संदेश देते हुए पूरे जोश के साथ दौड़ लगाई। जिलाधिकारी सविन बंसल ने इस अवसर पर कहा कि आज हम सब एक ऐतिहासिक पल के साक्षी हैं। उत्तराखंड राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के इस गौरवशाली क्षण पर यह मैराथन सिर्फ एक खेल आयोजन नहीं, बल्कि हमारे सामूहिक संकल्प, एकता और ऊर्जावान उत्तराखंड की पहचान है। उन्होंने कहा कि मैराथन जीवन की तरह है इसमें लक्ष्य तक पहुँचने के लिए निरंतर प्रयास और दृढ़ संकल्प जरूरी है। उसी तरह प्रदेश के विकास में भी प्रत्येक नागरिक को अपनी भूमिका निभानी होगी। कार्यक्रम के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों, खेल प्रेमियों और बड़ी संख्या में युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। रजत जयंती के इस अवसर पर आयोजित यह मैराथन देहरादूनवासियों के लिए यादगार बन गई, जिसने राज्य स्थापना दिवस के उत्सव में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार किया।
