देहरादून में दिसंबर में सजेगा जनसंपर्क का महाकुंभ, सांसद नरेश बंसल ने किया ब्रोशर जारी..

देहरादून में दिसंबर में सजेगा जनसंपर्क का महाकुंभ, सांसद नरेश बंसल ने किया ब्रोशर जारी..

 

 

उत्तराखंड: राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने पब्लिक रिलेशन्स सोसायटी ऑफ इंडिया (PRSI) देहरादून चैप्टर द्वारा आयोजित किए जाने वाले 47वें ऑल इंडिया पब्लिक रिलेशन्स कॉन्फ्रेंस 2025 के ब्रोशर का विमोचन किया। यह राष्ट्रीय सम्मेलन 13 से 15 दिसंबर 2025 तक देहरादून में आयोजित होगा। सम्मेलन का विषय होगा विकसित भारत @2047 के लिए जनसंपर्क विज़न। इस अवसर पर सांसद नरेश बंसल ने कहा कि जनसंपर्क समाज, सरकार और जनता के बीच एक सशक्त सेतु की भूमिका निभाता है। यह केवल सूचना के प्रसार तक सीमित नहीं है, बल्कि संवाद, विश्वास और सकारात्मक सोच के माध्यम से विकास को नई दिशा देने का माध्यम है। उन्होंने कहा कि सरकार की विकास योजनाओं और कार्यक्रमों को जनता से जोड़ने में जनसंपर्क की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।

 

ऐसे में यह सम्मेलन विचारों के आदान-प्रदान का सशक्त मंच साबित होगा, जो भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र के लक्ष्य की दिशा में प्रेरित करेगा। सम्मेलन में देशभर से जनसंपर्क विशेषज्ञ, मीडिया प्रतिनिधि, कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन प्रोफेशनल्स और शिक्षाविद शामिल होंगे। वे आधुनिक तकनीक, सोशल मीडिया, सरकारी नीतियों और नागरिक सहभागिता के बीच जनसंपर्क की नई संभावनाओं और चुनौतियों पर चर्चा करेंगे। तीन दिवसीय यह सम्मेलन देहरादून को राष्ट्रीय संवाद और नीति विमर्श के केंद्र के रूप में स्थापित करेगा। आयोजन की तैयारियां PRSI देहरादून चैप्टर द्वारा पूरी गति से की जा रही हैं। सम्मेलन का उद्देश्य है कि जनसंपर्क की शक्ति के माध्यम से एक विकसित, सशक्त और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में योगदान देना। कहा कि उत्तराखंड अपनी स्थापना के 25 वर्ष पूरे कर रहा है, ऐसे में देहरादून में इस स्तर का आयोजन होना बहुत महत्वपूर्ण है।

इस आयोजन से उत्तराखंड को जनसंपर्क के क्षेत्र में नई पहचान मिलने की उम्मीद है। सम्मेलन के माध्यम से युवा पेशेवरों को सीखने और अनुभव साझा करने का अवसर प्राप्त होगा। पीआरएसआई देहरादून चैप्टर के पदाधिकारियों ने कहा कि यह सम्मेलन जनसंपर्क के महाकुंभ के रूप में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें देशभर से जनसंपर्क विशेषज्ञ, मीडिया प्रतिनिधि, कॉर्पोरेट प्रोफेशनल्स और शिक्षाविद भाग लेंगे। सम्मेलन में जनसंपर्क के बदलते परिदृश्य, डिजिटल मीडिया की भूमिका, लोक-संचार के नए आयामों और संचार के आधुनिक साधनों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। विशेषज्ञ यह साझा करेंगे कि किस तरह जनसंपर्क समाज, सरकार और जनता के बीच संवाद और विश्वास का मजबूत सेतु बन सकता है। इस राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्देश्य है कि जनसंपर्क के क्षेत्र में हो रहे नवीन प्रयोगों, सफल पहलों और अनुभवों को साझा किया जाए, ताकि भविष्य के भारत के लिए एक सशक्त, संवेदनशील और तकनीकी रूप से सुदृढ़ जनसंपर्क तंत्र तैयार किया जा सके। सम्मेलन भारत के विकासशील से विकसित राष्ट्र बनने के विज़न भारत@2047 को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। संवाद, सकारात्मक सोच और सहभागिता पर आधारित यह सम्मेलन जनसंपर्क को एक रचनात्मक और जनहितकारी परिवर्तन के माध्यम के रूप में सशक्त करेगा।