मेधावी अभ्यर्थियों को अब भी नहीं मिली आर्थिक सहायता, प्रतियोगी परीक्षा प्रोत्साहन योजना अटकी..

मेधावी अभ्यर्थियों को अब भी नहीं मिली आर्थिक सहायता, प्रतियोगी परीक्षा प्रोत्साहन योजना अटकी..

 

उत्तराखंड: उत्तराखंड के मेधावियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए मिलने वाली आर्थिक सहायता का तीन महीने से इंतजार है। प्रारंभिक परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों को अब तक इस योजना का लाभ नहीं मिल पाया है। उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार इस मामले में शासन स्तर पर बैठक प्रस्तावित है। बैठक के बाद ही पात्र अभ्यर्थियों की सूची जारी की जाएगी। प्रदेश सरकार की ओर से प्रतियोगी परीक्षा प्रोत्साहन योजना के तहत राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए), संयुक्त रक्षा सेवा (सीडीएस) जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले युवाओं को मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। इसी तरह, राज्य लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित समूह क और ख की प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को भी यह आर्थिक मदद प्रदान की जानी है। युवाओं का कहना है कि योजना का लाभ समय पर नहीं मिलने से उनकी तैयारी प्रभावित हो रही है। वहीं, विभागीय अधिकारी आश्वासन दे रहे हैं कि शासन से हरी झंडी मिलते ही सूची जारी कर दी जाएगी और चयनित अभ्यर्थियों को राशि उपलब्ध कराई जाएगी।

सीडीएस लिखित परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थी सचिन भट्ट ने कहा कि उन्होंने अप्रैल 2025 में आवेदन किया था। उच्च शिक्षा विभाग की ओर से 31 जुलाई तक सूची जारी की जानी थी, लेकिन अब तक न तो सूची जारी हुई और न ही विभाग की ओर से किए गए ई-मेल का कोई जवाब मिला। वहीं इस संबंध में उच्च शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक आनंद सिंह उनियाल ने कहा कि आर्थिक सहायता को लेकर अब तक दो से तीन बैठकें हो चुकी हैं। अब तीन या चार अक्तूबर को शासन स्तर पर बैठक प्रस्तावित है। इसके बाद पात्र अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी जाएगी। उत्तराखंड सरकार इस योजना के तहत एनडीए, सीडीएस जैसी राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं और राज्य लोक सेवा आयोग की समूह क व ख की प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता देती है। लेकिन सूची जारी न होने से अभ्यर्थियों की तैयारी प्रभावित हो रही है।

इन्हें मिलती है आर्थिक सहायता..

राज्य लोक सेवा आयोग की ओर से समूह क एवं ख की प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके 100 अभ्यर्थियों को यह सहायता दी जाती है। इसके साथ ही संघ लोक सेवा आयोग की ओर से समूह क एवं ख की प्रारंभिक परीक्षा एवं एनडीए, सीडीएस, ओटीए की लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले सभी अभ्यर्थियों को यह सहायता दी जाती है। योजना का लाभ केवल एक बार लिया जा सकता है। योजना पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर संचालित है। अभ्यर्थी को प्रारंभिक परीक्षा पास करने के बाद एक महीने के भीतर निर्धारित प्रारूप पर आवेदन पत्र भरकर उच्च शिक्षा निदेशालय में जमा कराना होता है।