रेलवे में करियर का मौका, 1149 वैकेंसी बिना परीक्षा, 10वीं पास ITI उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन..
उत्तराखंड: रेलवे में अपना करियर बनाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। पूर्व मध्य रेलवे (ECR) ने 1100 से अधिक अप्रेंटिस पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 26 सितंबर 2025 से ऑफिशियल वेबसाइट http://ecr.indianrailways.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर 2025 निर्धारित की गई है। आश्चर्यजनक बात यह है कि इस भर्ती में कोई परीक्षा नहीं होगी। चयन पूरी तरह मेरिट बेस पर किया जाएगा। इससे योग्य उम्मीदवारों के लिए भर्ती प्रक्रिया सरल और पारदर्शी हो जाएगी। रेलवे में अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग का यह अवसर उन युवाओं के लिए महत्वपूर्ण है जो रेलवे में स्थायी करियर बनाने की योजना बना रहे हैं।
अप्रेंटिसशिप के दौरान उम्मीदवारों को प्रैक्टिकल ट्रेनिंग और अनुभव मिलेगा, जो भविष्य में रेलवे या अन्य औद्योगिक क्षेत्रों में नौकरी के लिए लाभकारी साबित होगा। रेलवे का यह कदम युवाओं को रोजगार और करियर के नए अवसर प्रदान करने के साथ-साथ तकनीकी कौशल और प्रशिक्षण में भी मदद करेगा। नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती अभियान के जरिए फिटर, वेल्डर, मैकेनिक, रेफ्रिजरेशन एंव एसी मैकेनिक, फॉर्जर एंड हीट ट्रीटर, कारपेंटर, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, पेंटर, इलेक्ट्रीशियन और वायरमैन जैसे ट्रेड्स में कैंडिडेट्स का चयन किया जाएगा। इस रेलवे भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों का न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक या 10वीं कक्षा पास होना चाहिए। साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट होना भी जरूरी है। तभी आप आवेदन पात्र होंगे।