खटीमा गोलीकांड की बरसी पर श्रद्धांजलि, CM धामी बोले- शहीदों के सपनों का होगा साकार उत्तराखंड..

खटीमा गोलीकांड की बरसी पर श्रद्धांजलि, CM धामी बोले- शहीदों के सपनों का होगा साकार उत्तराखंड..

 

 

उत्तराखंड: उत्तराखंड राज्य आंदोलन की ऐतिहासिक धरोहर खटीमा गोलीकांड की बरसी पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को खटीमा में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने राज्य आंदोलन में शहीद हुए अमर बलिदानियों को नमन किया और उनके परिजनों तथा राज्य आंदोलनकारियों को सम्मानित भी किया। सीएम धामी ने अपने संबोधन में कहा कि आज का दिन उन महान आंदोलनकारियों की स्मृति को संजोने का है, जिन्होंने उत्तराखंड राज्य निर्माण के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। उन्होंने कहा कि खटीमा गोलीकांड के दौरान भगवान सिंह सिरौला, प्रताप सिंह, रामपाल, सलीम अहमद, गोपीचंद, धर्मानन्द भट्ट और परमजीत सिंह ने सर्वोच्च बलिदान दिया था। सीएम ने कहा कि उत्तराखंड के इन शहीदों का बलिदान राज्य की अस्मिता और अस्तित्व का प्रतीक है और सरकार उनके सपनों का उत्तराखंड बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।

खटीमा गोलीकांड की बरसी पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को खटीमा में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शहीद राज्य आंदोलनकारियों को नमन किया और उनके आश्रितों व राज्य आंदोलनकारियों को सम्मानित किया। सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड का हर नागरिक इन वीर सपूतों का सदैव ऋणी रहेगा। राज्य आंदोलन के अपने अनुभवों को साझा करते हुए उन्होंने कहा कि खटीमा की यह घटना लोगों को उत्तराखंड के अधिकारों की लड़ाई को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करती रही है। सीएम ने कहा कि हम सभी मिलकर उनके सपनों का उत्तराखंड बनाएं, यही उनके लिए हमारी सबसे बड़ी श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने आश्वस्त किया कि राज्य सरकार आंदोलनकारियों के आदर्शों और उनके सपनों को साकार करने के लिए निरंतर हर संभव प्रयास कर रही है।

सीएम धामी ने कहा कि चिन्हित राज्य आंदोलनकारियों को पहचान पत्र जारी किए जा रहे हैं। साथ ही 93 आंदोलनकारियों को राजकीय सेवा में सेवायोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि आंदोलनकारियों को सरकारी बसों में निःशुल्क यात्रा सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है। उत्तराखंड आंदोलन में नारी शक्ति की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रही है। उन्होंने आंदोलन में बढ़-चढ़कर भाग लिया। इसी को देखते हुए राज्य सरकार ने महिलाओं के लिए सरकारी नौकरियों में 30 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण लागू किया है। सीएम धामी ने दोहराया कि सरकार शहीदों और आंदोलनकारियों के सपनों के अनुरूप नए उत्तराखंड के निर्माण के लिए निरंतर काम कर रही है।