उत्तराखंड की बिजली व्यवस्था होगी हाई-टेक, 547.83 करोड़ से ऋषिकेश-देहरादून में बड़े प्रोजेक्ट शुरू..

उत्तराखंड की बिजली व्यवस्था होगी हाई-टेक, 547.83 करोड़ से ऋषिकेश-देहरादून में बड़े प्रोजेक्ट शुरू..

 

 

उत्तराखंड: उत्तराखंड के विद्युत ढांचे को आधुनिक और मजबूत बनाने की दिशा में केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। केंद्र ने ऋषिकेश में अंडरग्राउंड केबलिंग और देहरादून में SCADA कार्यों के लिए 547.83 करोड़ रुपये की मंजूरी प्रदान कर दी है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस निर्णय के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि यह परियोजनाएं राज्य की बिजली आपूर्ति व्यवस्था को और सुरक्षित, टिकाऊ और आधुनिक बनाएंगी। अंडरग्राउंड केबलिंग से जहां विद्युत लाइनों को मौसम और प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान से बचाया जा सकेगा, वहीं SCADA सिस्टम के जरिए बिजली वितरण पर रियल-टाइम निगरानी और नियंत्रण संभव होगा। सरकार का कहना है कि इन परियोजनाओं के पूरा होने से बिजली की चोरी और लाइन लॉस में कमी आएगी, उपभोक्ताओं को बेहतर और निर्बाध बिजली आपूर्ति मिलेगी साथ ही शहरी क्षेत्रों में विद्युत अवसंरचना का स्वरूप भी बदलेगा।

सीएम धामी ने इस निर्णय के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताते हुए कहा कि यह परियोजना राज्य की विद्युत अवसंरचना को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा यह परियोजना विद्युत अवसंरचना को आधुनिक, सुरक्षित और विश्वसनीय बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। अंडरग्राउंड केबलिंग से विद्युत आपूर्ति अधिक स्थिर होगी, आपदा व मौसम जनित अवरोधों से सुरक्षा मिलेगी, रखरखाव की लागत घटेगी और शहरी सौंदर्य भी बेहतर होगा। अंडरग्राउंड केबलिंग से न केवल आपूर्ति व्यवस्था मजबूत होगी बल्कि बिजली लाइनों को प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान से भी बचाया जा सकेगा। वहीं SCADA सिस्टम के जरिए बिजली वितरण पर रियल-टाइम निगरानी और नियंत्रण संभव होगा, जिससे लाइन लॉस और बिजली चोरी में कमी आएगी। सरकार का दावा है कि इन परियोजनाओं के पूरा होने से उपभोक्ताओं को निर्बाध और गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति मिलेगी, साथ ही शहरों का विजुअल लुक भी सुधरेगा, क्योंकि खुले तारों और पोलों का जाल भूमिगत हो जाएगा।