सीएम धामी से मिले बीकेटीसी अध्यक्ष, बद्री-केदार यात्रा व्यवस्थाओं पर हुई चर्चा..
उत्तराखंड: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी से बुधवार को बद्री-केदार मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने सीएम आवास में मुलाकात की। इस दौरान दोनों के बीच बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम की यात्रा व्यवस्थाओं व तीर्थयात्रियों को दी जा रही सुविधाओं को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा हुई। बीकेटीसी अध्यक्ष ने सीएम धामी को अवगत कराया कि दोनों धामों में श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है, ऐसे में दर्शन व्यवस्था, सुरक्षा, मूलभूत सुविधाएं और भीड़ नियंत्रण के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी साझा की गई। उन्होंने कहा कि समिति द्वारा तीर्थयात्रियों को बेहतर अनुभव देने के लिए दर्शन प्रक्रिया को सरल और सुगम बनाया जा रहा है। सीएम धामी ने समिति के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि सरकार और मंदिर समिति का समन्वय तीर्थ यात्रियों के लिए सर्वोत्तम सेवाएं सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि बारिश और मौसम को देखते हुए यात्रा मार्गों और धाम परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहें।
चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं और प्रबंधन पर विस्तृत चर्चा की। इस दौरान अध्यक्ष ने सीएम को बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम सहित अन्य मंदिरों में तीर्थयात्रियों को मिल रही सुविधाओं की जानकारी दी। द्विवेदी ने कहा कि इस वर्ष अब तक केदारनाथ धाम में 13.15 लाख से अधिक और बद्रीनाथ धाम में 10.92 लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। दोनों धामों के साथ-साथ बीकेटीसी के अधीन आने वाले अन्य 45 मंदिरों में भी श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि दर्ज की गई है। सीएम धामी ने मंदिर समिति की कार्यप्रणाली की सराहना करते हुए कहा कि श्रद्धालुओं को भावनात्मक, धार्मिक और सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने निर्देश दिए कि आने वाले दिनों में मानसून को ध्यान में रखते हुए सभी व्यवस्थाएं और अधिक सतर्कता से लागू की जाएं।