कांवड़ यात्रा की तैयारी शुरू, सीएम धामी ने हरिद्वार में समीक्षा बैठक कर दिए सख्त निर्देश..
उत्तराखंड: कांवड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को हरिद्वार में समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने अधिकारियों को यात्रा के सफल संचालन के लिए सभी व्यवस्थाओं को समय रहते दुरुस्त करने और आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। सीएम धामी ने कहा कि कांवड़ यात्रा केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि प्रशासनिक दक्षता और जनसेवा की बड़ी परीक्षा है। उन्होंने निर्देश दिया कि कांवड़ यात्रा की व्यवस्थाएं इस स्तर की हों, जिससे आने वाला कुंभ मेला भी उसी अनुभव के आधार पर बेहतर ढंग से संचालित किया जा सके। सीएम ने विशेष रूप से हरिद्वार, रुड़की, ऋषिकेश और आसपास के 30 किमी के दायरे में हर 1-2 किलोमीटर पर मोबाइल टॉयलेट, स्वच्छ पेयजल, और कूड़ा प्रबंधन के लिए विशेष गाड़ियों की तैनाती के निर्देश दिए।
साथ ही “ग्रीन और क्लीन कांवड़ यात्रा” को प्राथमिकता देते हुए पर्यावरण संतुलन और सफाई को लेकर भी स्पष्ट गाइडलाइन बनाने को कहा। इस दौरान सुरक्षा, ट्रैफिक, स्वास्थ्य सेवाओं, जलापूर्ति और आपातकालीन व्यवस्थाओं की भी गहराई से समीक्षा की गई। सीएम ने कहा कि यात्रा मार्गों पर कोई भी अव्यवस्था श्रद्धालुओं की आस्था को ठेस न पहुंचाए, यह सुनिश्चित किया जाए। कांवड़ यात्रा के सफल और सुरक्षित आयोजन के लिए उत्तराखंड सरकार ने तैयारियों की कमान खुद अपने हाथों में लेते हुए स्पष्ट कर दिया है कि श्रद्धालुओं की सेवा में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। सीएम धामी ने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि हर 5 किलोमीटर पर स्वास्थ्य केंद्र, एम्बुलेंस और मेडिकल स्टाफ की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। साथ ही अधिकारियों को उत्तराखंड कांवड़ सेवा ऐप बनाने के लिए निर्देशित किया। जिसमें कांवड़ियों को सभी डिटेल उपलब्ध हो सके।
सीएम धामी ने गुरुवार को हरिद्वार में उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की, जिसमें उन्होंने यात्रा की व्यवस्थाओं को हर स्तर पर चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए। सीएम ने स्पष्ट किया कि यात्रा मार्ग पर स्थित ढाबों और होटलों में सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन कराया जाए, और फूड लाइसेंस व रेट लिस्ट अनिवार्य रूप से प्रदर्शित की जाए ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा या ठगी से बचाया जा सके। ट्रैफिक प्रबंधन को लेकर मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि इस बार ड्रोन और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक का उपयोग करते हुए यात्रा मार्ग की रीयल टाइम मॉनिटरिंग की जाए। इससे जाम की स्थिति से त्वरित निपटारा हो सकेगा।
सीएम ने टिहरी, पौड़ी और उत्तरकाशी जैसे संवेदनशील जिलों में भूस्खलन संभावित क्षेत्रों पर विशेष सतर्कता बरतने को कहा। इन क्षेत्रों में मौसम की निगरानी और तत्काल बचाव दल की तैनाती पर भी ज़ोर दिया गया। साथ ही सीएम ने अफवाहों और सोशल मीडिया के ज़रिये भ्रामक सूचना फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश देते हुए कहा कि यात्रा के दौरान सोशल मीडिया की सतत निगरानी सुनिश्चित की जाए ताकि कोई भी असामाजिक तत्व यात्रा के माहौल को प्रभावित न कर सके। सीएम धामी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस वर्ष की कांवड़ यात्रा को ऐसा आदर्श मॉडल बनाया जाए, जिससे आगामी कुंभ मेले के संचालन में भी मदद मिल सके। उत्तराखंड सरकार की कोशिश है कि श्रद्धालुओं को सुरक्षा, सुविधा और स्वच्छता का एक नया अनुभव दिया जाए।