अब नहीं बनेंगी मंदिर के पास रीलें, केदारनाथ-बद्रीनाथ में 30 मीटर का मोबाइल प्रतिबंध..
उत्तराखंड: चारधाम यात्रा के दौरान इस बार केदारनाथ व बद्रीनाथ मंदिर परिसर में 30 मीटर के दायरे में वीडियो व रील बनाने पर प्रतिबंध रहेगा। मंदिर परिसर में भीड़ प्रबंधन के लिए बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) इस व्यवस्था को लागू करने की तैयारी कर रही है। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी प्रसारित करने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
पिछली चारधाम यात्रा के दौरान देखा गया कि बड़ी संख्या में यात्री मंदिर परिसर में रील और वीडियो बनाने के लिए भीड़ लगाते थे, जिससे दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को खासी दिक्कत होती थी। इस बार प्रशासन इस अव्यवस्था से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। दोनों धामों में रोज़ाना हजारों की संख्या में तीर्थयात्री पहुंचते हैं। इसलिए सरकार और बीकेटीसी श्रद्धालुओं को सुगमता से दर्शन कराने के लिए व्यवस्थाएं पुख्ता कर रही हैं। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भ्रामक या गलत जानकारी प्रसारित करने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बीकेटीसी का कहना है कि श्रद्धालुओं को सही सूचना और सुरक्षित यात्रा अनुभव देना सर्वोच्च प्राथमिकता है।
बीकेटीसी के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने जानकारी दी कि यह व्यवस्था सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर की जा रही है। उनका कहना है कि श्रद्धालुओं को सुगम दर्शन सुनिश्चित कराने के लिए मंदिर परिसर में भीड़ को नियंत्रित करना आवश्यक है, और रील-वीडियो बनाते समय लगने वाली भीड़ से दर्शन व्यवस्था बाधित होती है। पिछली यात्रा के दौरान कई बार यह देखने में आया कि यात्री मंदिर प्रांगण में मोबाइल से वीडियो बनाने में व्यस्त रहते हैं, जिससे अन्य श्रद्धालुओं को दर्शन करने में परेशानी होती है। इसे देखते हुए इस बार वीडियो निर्माण पर सख्ती बरती जाएगी। बीकेटीसी ने यह भी साफ किया कि सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारियां प्रसारित करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। समिति का उद्देश्य है कि चारधाम यात्रा में हर श्रद्धालु को सुरक्षित, शांतिपूर्ण और व्यवस्थित अनुभव मिल सके।