कोटद्वार में जल्द खुलेगा पासपोर्ट ऑफिस, विदेश मंत्रालय ने दी मंजूरी..
उत्तराखंड: अब जल्द ही कोटद्वार में पासपोर्ट कार्यालय खुलने वाला हैं। विदेश मंत्रालय ने कोटद्वार में पासपोर्ट कार्यालय खोलने की मंजूरी दे दी है। गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने सोशल मीडिया के जरिए यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इसका लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था। अनिल बलूनी ने इस कार्य के लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर का आभार जताया है।
इसकी जानकारी गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी। कोटद्वार में पासपोर्ट कार्यालय खोलने की मंजूरी मिल गई है। यह पासपोर्ट कार्यालय बहुत जल्द काम करना शुरू कर देगा। उन्होंने कहा कि कुछ समय पहले उन्होंने विदेश मंत्री से मुलाकात कर गढ़वाल के कोटद्वार और गोपेश्वर में पासपोर्ट कार्यालय खोलने की मांग की थी। ताकि गढ़वाल लोकसभा के नागरिकों को पासपोर्ट संबंधी सभी सेवाएं आसानी और सुविधाजनक तरीके से मिल सकें। उन्होंने कहा कि गोपेश्वर (जिला चमोली) में भी पासपोर्ट कार्यालय खोलने की प्रक्रिया चल रही है।
गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने विदेश मंत्री का आभार जताया। उन्होंने कहा कि गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र के नागरिकों खासकर युवाओं की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए ऐसे मामलों पर त्वरित कार्रवाई की गई है। पासपोर्ट कार्यालय खुलने से गढ़वाल के युवाओं को शिक्षा और रोजगार के लिए विदेश जाने के लिए पासपोर्ट के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। इससे उनका समय और पैसा भी बचेगा। गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने कहा कि पीएम मोदी की सरकार में अभिजात वर्ग के लिए मिलने वाली सेवाएं अब आम लोगों तक आसानी से उनके घर-द्वार पर पहुंच रही हैं। यह विकसित भारत की ओर एक मजबूत कदम है।