गढ़वाल विश्वविद्यालय के हिंदी और अंग्रेजी के पेपर में अलग-अलग मिले आंकड़े..
उत्तराखंड: गढ़वाल विश्वविद्यालय की लापरवाही के चलते पेपर में गड़बड़ी आम बात हो गई है। कभी पुराने पाठ्यक्रम से पेपर तैयार कर दिया जाता है तो कभी आधा पेपर स्थगित करना पड़ता है। मंगलवार को भी विवि के पेपर में गड़बड़ी देखने को मिली। इन दिनों विवि से संबद्ध महाविद्यालयों में बाह्य परीक्षाएं चल रही हैं। मंगलवार को भी एमकॉम प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा थी। यह परीक्षा बीती 28 दिसंबर को होनी थी, लेकिन 28 दिसंबर को 38वें राष्ट्रीय खेलों के शुभारंभ के चलते इस परीक्षा को स्थगित कर किया गया। ऐसे में 14 दिन बाद हुई परीक्षा के पेपर में गड़बड़ी देखने को मिली। पेपर के सवाल नंबर-छह में जो आंकड़ा हिंदी में 118000 लिखा गया था, वह अंग्रेजी में 11800 लिख दिया गया। विवि के परीक्षा नियंत्रक जेएस चौहान का कहना हैं कि यह गड़बडी प्रिंटिंग की वजह से हुई है। प्रिंटिंग प्रेस को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि पेपर में गड़बड़ी किसी भी तरह से बर्दाश्त नहीं की जाएगी। रही बात छात्रों की परेशानी की तो विवि प्रशासन छात्रों के हितों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।