टिहरी वॉटर स्पोर्ट्स कप के समापन समारोह में पहुंचे CM धामी, विजेता खिलाड़ियों को किया सम्मानित..

टिहरी वॉटर स्पोर्ट्स कप के समापन समारोह में पहुंचे CM धामी, विजेता खिलाड़ियों को किया सम्मानित..

 

 

उत्तराखंड: तृतीय टिहरी वाटर स्पोर्ट्स कप-2024 के समापन समारोह में सीएम पुष्कर सिंह धामी आज टिहरी पहुंचे। बता दें टिहरी वाटर स्पोर्ट्स कप का आगाज 10 दिसंबर को हो हुआ था। जिसका उद्घाटन प्रदेश की खेल मंत्री रेखा आर्य ने किया था। सीएम धामी ने अपने संबोधन में कहा कि मेरा शुरू से मानना रहा है कि टिहरी झील सिर्फ ऊर्जा उत्पादन और जल प्रबंधन के क्षेत्र में ही नहीं साहसिक खेलों की दृष्टि से भी प्रदेश की आर्थिकी में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। खेल न सिर्फ शारीरिक, मानसिक विकास के लिए महत्वपूर्ण है बल्कि, व्यक्तितत्व विकास के लिए भी महत्वपूर्ण हैं।

सीएम धामी का कहना हैं कि हमारी सरकार युवाओं की प्रतिभा को निखारने के लिए प्रयास कर रही है। प्रदेश में नई खेल नीति को लागू किया गया है, जिसके माध्यम से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वालों को आउट ऑफ टर्न नियुक्ति दी जा रही है। राजकीय सेवाओं में खिलाड़ियों को चार प्रतिशत का आरक्षण दिया जा रहा है। सीएम ने कहा जल्द ही राज्य में खेल विवि भी बनने जा रहा है, जिससे खिलाड़ियों को विश्व स्तरीय प्रशिक्षण की सुविधा प्राप्त हो सकेगी। सीएम ने कहा प्रदेश में तेजी से खेल इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास किया जा रहा है। इस बार के राष्ट्रीय खेलों को ग्रीन खेलों की थीम पर आयोजित किया जाएगा। मुझे पूरा विश्वास है कि राष्ट्रीय खेलों का आयोजन युवाओं में नई ऊर्जा का संचार करेगा।

सीएम धामी ने कहा कि टिहरी झील जैसे स्थान इस बात का प्रमाण है कि प्रदेश खेल क्षेत्र में उत्कृष्ट सुविधाएं प्रदान करने के लिए पूरी तरह से उपयुक्त है। खेल न सिर्फ शारीरिक, मानसिक विकास के लिए महत्वपूर्ण है बल्कि, व्यक्तित्व विकास के लिए भी महत्वपूर्ण हैं। आज प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में खेल संस्कृति को बढ़ावा मिल रहा है। भारत खेल क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छू रहा है।