उत्तराखंड के अटल स्कूलों के चयनित शिक्षकों के नहीं होंगे तबादले..
उत्तराखंड: प्रदेश के अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में चयनित होकर आए शिक्षकों के तबादले नहीं किए जाएंगे। शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी का कहना हैं कि जो शिक्षक बगैर चयन वाले हैं और वर्षों से कार्यरत हैं, केवल उन शिक्षकों को इधर से उधर किया जाएगा। प्रदेश के 155 विद्यालयों को अटल उत्कृष्ट विद्यालय बनाया गया है। इन विद्यालयों में लिखित परीक्षा के माध्यम से शिक्षकों का चयन किया गया है। शिक्षा महानिदेशक का कहना हैं कि इन शिक्षकों के तबादले नहीं किए जाएंगे। वहीं इस संबंध में मुख्य शिक्षा अधिकारी अल्मोड़ा अंबादत्त बलोदी की ओर से भी बीईओ भैसियाछाना को दिए निर्देश में कहा गया कि अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में तबादलों से शिक्षकों की तैनाती की व्यवस्था नहीं है। अटल उत्कृष्ट विद्यालय नौगांव रीठागाड़ अल्मोड़ा से स्थानांतरित होने वाले शिक्षकों को कार्यमुक्त न किया जाए।