बजट में उत्तराखंड के लिए भी खुला पिटारा, मिली ये सौगात..

बजट में उत्तराखंड के लिए भी खुला पिटारा, मिली ये सौगात..

 

 

उत्तराखंड: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए आम बजट पेश किया। इस साल पहली बार ऐसा हुआ कि जब बजट पेश करने के दौरान उत्तराखंड का जिक्र किया गया। इस बार के बजट में उत्तराखंड के लिए भी पिटारा खुला है और उत्तराखंड को सौगात मिली है। वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए आम बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने उत्तराखंड का भी जिक्र किया। उनका कहना हैं कि उत्तराखंड में बादल फटने और भूस्खलन से हुए नुकसान को लेकर सरकार मदद करेगी। केंद्र सरकार उत्तराखंड में दैवीय आपदा से होने वाले नुकसान के लिए स्पेशल सहायता पैकेज देगी।

केंद्रीय बजट 2024-25 में उत्तराखंड के लिए स्पेशल सहायता पैकेज के ऐलान पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार व्यक्त किया है। इसके साथ ही सीएम धामी ने बजट पर सीएम धामी ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि मुद्रा लोन की सीमा को 10 लाख से बढ़ा कर 20 लाख किया जाना ऐतिहासिक निर्णय है।