दोबारा घोषित हुआ नीट यूजी का रिजल्ट, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद हुई घोषणा..

दोबारा घोषित हुआ नीट यूजी का रिजल्ट, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद हुई घोषणा..

 

 

देश-विदेश: NTA ने NEET UG का संशोधित रिजल्ट घोषित कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के बाद 20 जुलाई को उम्मीदवारों के स्कोर में संशोधन किया गया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट http://exams.nta.ac.in/NEET/ से अपना संशोधित स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। बता दे कि हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने इस मसले पर कई याचिकाओं पर सुनवाई की थी। इसी सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने रिजल्ट को सार्वजनिक करने के आदेश दिए थे। इसी आदेश के तहत एनटीए ने रिजल्ट को फिर से आधिकारिक साइट पर जारी कर दिया गया है। इस रिजल्ट को स्टूडेंट्स अपनी डिटेल्स डालकर चेक कर सकते हैं।

कई लोगों की हो चुकी है गिरफ्तारी
आपको बता दें कि इस साल नीट यूजी मेंस एग्जाम 5 मई, 2024 को आयोजित की गई थी। NEET UG मुख्य परीक्षा के परिणाम 4 जून, 2024 को घोषित किए गए थे। करीब 24 लाख उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे। री एग्जाम 23 जून, 2024 को आयोजित की गई और परिणाम 30 जून, 2024 को घोषित किया गया। कुल 1563 उम्मीदवार के लिए री एग्जाम आयोजित किया जाना था। नीट पेपर लीक को लेकर अभी तक कई गिरफ्तारी भी हो चुकी हैं। मामले को लेकर जगह-जगह प्रदर्शन भी हुए। छात्रों की मांग है कि एग्जाम को रद्द कर एक बार फिर से परीक्षा कराई जाए। हालांकि मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट भी सख्त है और सुनवाई लगातार हो रही है।

ऐसे चेक करें रिजल्ट

नतीजे चेक करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट http://exams.nta.ac.in/NEET/ पर विजिट करें।

होम पेज पर उपलब्ध NEET UG Result 2024 लिंक पर क्लिक करें।

इसके बाद उम्मीदवार लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।

अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।

आप अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं पेज को डाउनलोड कर सकते हैं।

भविष्य के लिए रिजल्ट का प्रिंट आउट निकाल लें।