उत्तराखंड के इस जिले में कल बंद रहेंगे स्कूल, IMD के रेड अलर्ट के बाद जिलाधिकारी ने लिया फैसला..

उत्तराखंड के इस जिले में कल बंद रहेंगे स्कूल, IMD के रेड अलर्ट के बाद जिलाधिकारी ने लिया फैसला..

 

उत्तराखंड: मौसम विभाग ने पांच जुलाई तक के लिए उत्तराखंड के अधिकांश जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। नैनीताल में भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए कल यानी चार जुलाई को स्कूलों में छुट्टी रहेगी। जिसे लेकर डीएम ने आदेश भी जारी कर दिए हैं। नैनीताल में भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए चार जुलाई को स्कूलों में छुट्टी रहेगी। जिलाधिकारी वंदना सिंह ने कक्षा 1 से 12वीं कक्षा तक के स्कूलों और आंगनबाड़ी में गुरुवार को अवकाश घोषित किया है। जिसे लेकर बुधवार को आदेश भी जारी हो गए हैं। निर्देश की अवहेलना करने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बता दें मौसम विभाग ने नैनीताल के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग ने बुधवार के लिए नैनीताल, बागेश्वर, चंपावत, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और ऊधमसिंह नगर जिले के कुछ इलाकों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। जबकि देहरादून, पौड़ी, टिहरी और हरिद्वार जिले में कहीं-कहीं बिजली चमकने के साथ तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार पांच जुलाई को प्रदेश के अधिकांश जिलों में भारी बारिश के आसार हैं। ऐसे में पहाड़ों में सफर करने वाले लोगों से भूस्खलन की आशंका को देखते हुए सतर्क रहने की अपील की है।