उत्तराखंड में फिर धधके जंगल आबादी वाले इलाकों तक पहुंची आग..

उत्तराखंड में फिर धधके जंगल आबादी वाले इलाकों तक पहुंची आग..

 

 

उत्तराखंड: अल्मोड़ा के स्याल्दे विकासखंड के तल्ला भाकुड़ा में जंगल की आग गोशाला तक पहुंच गई। गोशाला के पास और खेतों में बने 25 सूखी घास के लुट्टे जलकर खाक हो गए। आबादी तक आग पहुंचने से अफरा-तफरी फैल गई। लोगों ने किसी तरह मवेशियों को गोशाला से सुरक्षित बाहर निकाला, इससे बड़ी घटना होने से बच गई। तल्ला भाकुड़ा में गुरुवार को अचानक जंगल में आग लग गई। कुछ देर बाद ही जंगल की आग गांव तक पहुंच गई। गोशाला के पास और खेतों में 25 लुट्टे घास के जलकर खाक हो गए। गोशाला और घरों के नजदीक आग पहुंचने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई और सभी पानी के लिए दौड़ पड़े। कुछ ग्रामीणों ने हौसला दिखाते हुए गोशाला से मवेशियों को सुरक्षित बाहर निकाला।

वहीं ग्रामीण देवेंद्र सिंह ने अपने निजी टैंकर से पानी मंगाकर आग बुझाने में सहयोग दिया। समय पर आग पर काबू पाने से बड़ी घटना होने से बच गई। सूचना के बाद वन कर्मी मौके पर पहुंचे और नुकसान का जायजा लिया। वन दारोगा जीत सिंह रावत का कहना हैं कि गांव के नीचे की तरफ खेतों में झाड़ियां जलाने के लिए किसी ने आग लगाई जो गांव तक पहुंच गई। ऐसे लोगों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।