मैदानी इलाकों में गर्मी दिखाएगी अपने तेवर..
उत्तराखंड: प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में भले ही हल्की बारिश के बाद मौसम सुहाना बना हुआ हो। लेकिन आने वाले कुछ दिनों में गर्मी मैदानी इलाकों में अपने तेवर दिखाएगी। हालांकि मौसम वैज्ञानिकों ने पहाड़ी इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार पर्वतीय इलाकों में मंगलवार को मौसम बदला रहेगा। चमोली, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ जिले के कुछ हिस्से में हल्की बारिश होने के आसार हैं। इसके साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं भी चलेंगी। जिसे देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
तापमान के आंकड़ों की बात करें तो सोमवार को राजधानी देहरादून में अधिकतम तापमान एक डिग्री बढ़ोतरी के साथ 35.2 डिग्री सेल्सियस रहा। जबकि न्यूनतम तापमान भी दो डिग्री के इजाफे के साथ 20.4 डिग्री रिकॉर्ड दर्ज किया गया। वहीं मंगलवार को दून का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।