विधानसभा सदन में बजट पर शुरू हुई चर्चा, उपनेता सदन ने बजट को बताया निराशाजनक..
उत्तराखंड: सदन में बजट पर चर्चा शुरू हो गई है। बजट को कांग्रेस विधायक उपनेता सदन भुवन कापड़ी ने निराशजनक बताया है। इसके साथ ही उन्होंने नौनिहालों को दी जाने वाली राशि को भी बढ़ाने की मांग की है। विधानसभा में बजट पर चर्चा हो रही है। कांग्रेस विधायक उपनेता सदन भुवन कापड़ी ने बजट 2024-25 को निराशजनक बताया है। भुवन कापड़ी ने कहा जहां एक ओर बजट को लेकर सवाल उठाए हैं तो वहीं दूसरी ओर निवेशक सम्मेलन पर भी सवाल उठाए हैं। उपनेता सदन भुवन कापड़ी ने कहा है कि सरकार आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की उपेक्षा कर रही है। इसके साथ ही सरकार भोजनमताओं की सुध भी नहीं ले रही है। भुवन कापड़ी ने कहा है कि प्रदेश में बेरोजगारी लगातार बढ़ती जा रही है।