हरभजन सिंह का देहरादून में हुआ जोरदार स्वागत,इस सवाल पर उखड़े अंदाज में बोले…नो कमेंट..

हरभजन सिंह का देहरादून में हुआ जोरदार स्वागत,इस सवाल पर उखड़े अंदाज में बोले…नो कमेंट..

 

 

उत्तराखंड: भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह देहरादून पहुंचे। देहरादून पहुंचने पर भज्जी का जोरदार स्वागत हुआ। बता दें की देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम में लीजेंड्स लीग के कुछ मुकाबले खेले जाने है। जिसके लिए हरभजन उत्तराखंड आए। आज से दून में लीग के तीन मुकाबले तीन दिन तक खेले जाएंगे।इसी बीच हरभजन एक इवेंट में भी शामिल हुए। गुरूवार को गेंदबाज हरभजन सिंह को घंटाघर स्थित एक गेम जोन के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बुलाया गया था। भज्जी ने उस इवेंट में शिरकत की। ऐसे में मीडिया ने उनसे बातचीत की। इसी दौरान वो वर्ल्ड कप फाइनल में इंडिया की हार के ऊपर बात करने से बचते हुए दिखाई दिए। उन्होंने इस प्रश्न पर नो कमेंट कर बात टाल दी।

आपको बता दे कि मीडिया ने भारत को वर्ल्ड कप में मिली हार का सवाल भज्जी से पूछा। इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा ‘वर्ल्ड कप की बात काफी पुरानी हो गई है। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने बेहतर खेला। और वो जीत गए। आगे नो कमेंट।’ आगे उन्होंने कहा कि वो दूसरी बार उत्तराखंड आ रहे है।भज्जी ने बताया की उत्तराखंड के पहाड़ और यह का रहन-सेहन उन्हें काफी आकर्षित करता है। भज्जी के इवेंट में पहुंचने पर वहां उनके फैंस की भीड़ इकठा हो गई। लोग हरभजन सिंह के साथ सेल्फी खींचा रहे थे। बता दें की हरभजन का ढोल-नगाड़ों के साथ दून में स्वागत किया गया।