जी-20 की सुरक्षा के दृष्टिगत केदारनाथ हेली सेवा 11 सितंबर तक स्थगित..
उत्तराखंड: दिल्ली में आयोजित होने वाले जी-20 सम्मलेन के चलते दिल्ली से लेकर उत्तराखंड के यातायात पर इसका प्रभाव पड़ा है। अब चारधाम यात्रा में भी जी-20 सम्मलेन का प्रभाव पड़ता नजर आ रहा है। सुरक्षा के दृष्टिगत केदारनाथ हेलीकॉप्टर सेवा को सात से 11 सितंबर तक स्थगित किया गया है।
श्रद्धालु इस बीच पैदल मार्ग से ही आवाजाही कर बाबा केदार के दर्शन कर सकेंगे। केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार सात से 11 सितंबर तक चार धाम की हेली सेवा स्थगित कर दी गई है। चार धाम आने वाले तीर्थयात्रियों को सड़क मार्ग से ही आवाजाही करनी होगी। बता दें 12 सितंबर से हेली सेवा फिर बहाल कर दी जाएगी।
जानकारी के अनुसार केदारनाथ हेलीकॉप्टर सेवा के नोडल अधिकारी व जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे का कहना हैं कि नई दिल्ली में जी-20 देशों के शिखर सम्मेलन का आयोजन होना है। ऐसे में सम्मेलन में आने वाले मेहमानों की सुरक्षा को देखते हुए पांच दिन के लिए केदारनाथ हेलीकॉप्टर सेवा बंद करने का फैसला लिया गया है।