उत्तराखंड में 19 विभागों को मिले 289 नए अधिकारी, सीएम धामी ने सौंपे नियुक्ति पत्र..
उत्तराखंड: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को मुख्य सेवक सदन में 19 विभागों में चयनित 289 अधिकारियों को नियुक्ति पत्र दिए। इस दौरान सीएम ने सभी नवनियुक्त अभ्यर्थियों को उज्ज्वल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी। सीएम धामी का कहना हैं कि आप सभी अमृतकाल के कर्मयोगी और प्रदेश की विकास यात्रा के सहयात्री हैं। जिस भी विभाग में आप कार्यभार ग्रहण करेंगे वहां नवाचार, निष्ठा और सेवा भाव को प्राथमिकता दें। मुझे पूरा विश्वास है कि आप राष्ट्र निर्माण और प्रदेश की प्रगति में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे और सरकार तथा आमजन के बीच एक मजबूत कड़ी साबित होंगे। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आगे कहा हमारी सरकार नकल विहीन और पारदर्शी परीक्षाओं के आयोजन के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है। अब तक विभिन्न विभागों में 17 हजार 500 से अधिक रिक्त पदों को भरा जा चुका है। यह प्रक्रिया आगे भी इसी तरह जारी रहेगी।

 
							 
			 
			 
			