आईटीआई में सोलर तकनीशियन, ईवी मैकेनिक समेत 14 नए कोर्स..
नई योजनाओं पर हो रहा काम..
उत्तराखंड: 21 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में अब छात्र सोलर टेक्नीशियन समेत आठ नए कोर्स कर सकेंगे। वहीं, 13 आईटीआई में टाटा के सहयोग से छात्र इंडस्ट्रियल रोबोटिक्स समेत छह नए कोर्स कर सकेंगे। कौशल विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा के निर्देश पर आईटीआई की नई योजनाओं पर काम हो रहा है। 21 आईटीआई में स्किल्स स्ट्रेंथनिंग फॉर इंडस्टि्रयल वैल्यू इनहांसमेंट (स्ट्राइव) योजना के तहत नए कोर्स संचालित किए जाएंगे।
इनमें सोलर तकनीशियन, प्लास्टिक प्रॉसेसिंग, मैकेनिक मशीन टूल मेंटिनेंस, टूल एंड डाई मेकर, मैकेनिक टू एंड थ्री व्हीलर, मैकेनिक कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स एप्लाएंसेज, फैशन डिजाइन टेक्नोलॉजी, वेल्डर (फैब्रिकेशन एंड फिटिंग) व कैटेरिंग एंड हॉस्पिटल असिस्टेंट के नए कोर्स शामिल हैं। इसके साथ ही राज्य में आईटीआई की सीटों की संख्या 14,228 से बढ़कर 16,568 हो गई है।